शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By वार्ता

जानिए कौनसा है फेसबुक का नया फीचर

जानिए कौनसा है फेसबुक का नया फीचर -
FILE
न्यूयॉर्क। अमेरिका के फेसबुक उपयोक्ता कंपनी द्वारा हाल ही में पेश एक नए एप्लीकेशन के जरिए यह जान सकेंगे कि उनके कौनसे मित्र पास हैं।

फेसबुक ने कल एक नया फीचर ‘नीयरबाय फ्रेंड्‍स’ (पास में मित्र) पेश किया। यह स्मार्टफोन की जीपीएएस प्रणाली का उपयोग करेगा और इस एप्लीकेशन का उपयोग करने वाले दोस्तों को बताएगा कि आप कहीं आस-पास हैं। यह सिर्फ इतना बताएगा कि आपपास में हैं, मसलन आधे मील की दूरी पर।

इसके जरिए अपने किसी दोस्त को अपनी अवस्थिति का ठीक-ठीक ब्योरा दे सकते हैं जिससे मिलने की इच्छा हो। दोस्त यह देख सकेंगे कि कोई व्यक्ति किसी पार्क या हवाई अड्डे में हैं। किसी व्यक्ति की अवस्थिति के बारे में सिर्फ एक घंटे तक जानकारी उपलब्ध होगी। हालांकि इसे बदला जा सकता है। फेसबुक ने इस एप्लीकेशन को मोबाइल डेटिंग एप्लीकेशन टिंडर और हिंज की बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनजर पेश किया गया है। (वार्ता)