बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
Written By भाषा

एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 30 करोड़ के पार

एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 30 करोड़ के पार -
FILE
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 30 करोड़ के पार पहुंच गई है। यह आंकड़ा मोबाइल फोन, फिक्स्ड लाइन, डीएसएल और डीटीएच सेवाओं के लिए है

भारती एयरटेल ने 1995 में अपना परिचालन शुरू किया था। कंपनी ने 2009 में 10 करोड़ और 2012 में 20 करोड़ उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार कर लिया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले 2 साल से भी कम समय में 10 करोड़ नए उपभोक्ता कंपनी के साथ जुड़े हैं। इसके बाद कंपनी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी और चीन के बाहर दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बन गई है। उल्लेखनीय है कि कंपनी एशिया और अफ्रीका के 20 देशों में अपनी सेवाएं दे रही है।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा कि यह आंकड़ा कंपनी के मजबूत परिचालन को प्रदर्शित करता है। वैश्विक पैमाने पर यह सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी है। (भाषा)