• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
Written By WD

अब बच्चों के लिए बनेगा गूगल का सर्च इंजन, यूट्‍यूब

अब बच्चों के लिए बनेगा गूगल का सर्च इंजन, यूट्‍यूब -
FILE
बच्चे हमेशा कम्प्यूटर पर गेम खेलते हैं लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन अब बच्चों के लिए नई सर्विस शुरू कर रहा है। एक अमेरिकी अखबार के मुताबिक गूगल 13 साल के कम के बच्चों को आकर्षित करने के लिए अपनी ऑनलाइन सेवा में सुधार करने जा रहा है ताकि बच्चे आसानी से इंटरनेट का प्रयोग कर सकें।

वर्तमान में नियम यह है कि 13 साल के बच्चों को गूगल+ और जीमेल की मनाही है और यूजर को इस आशय का लिखित वचन देना पड़ता है , लेकिन अब गूगल चाहता है कि पैरेंट्‍स अपने बच्चों के लिए इंटरनेट का एक सुरक्षित माहौल बनाकर दें।

गूगल अब बच्चों के लिए खासतौर से यूट्यूब साइट बनाएगा ताकि वे अपनी ऑनलाइन क्रिएटिविटी दिखा सकें। इसके अलावा वे आसानी से मैसेज भेजने के लिए जीमेल की सेवा भी शुरू करेगा।

गूगल के इस कदम के पीछे कंपनी का व्यापारिक पहलू भी है। वे इस रास्ते से शिक्षा के विशाल बाजार में कदम रखने की कोशिश करना चाहता है। वह गूगल के क्रोमबुक को भी बाजार में स्थापित करना चाहता है। गूगल क्रोमबुक बेहद सस्ते लैपटॉप हैं जो बच्चों के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। कंपनी बच्चों के उपयुक्त एप भी तैयार कर सकती है।