गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
Written By WD

फेसबुक से सीखने लायक बातें

फेसबुक से सीखने लायक बातें -
वो कहते है ना कि जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि। हम जो देखना चाहते है वही देखते हैं। सोशल मीडिया को हम बहुत बुरा-भला कहते हैं कि बच्चों को इसकी लत लग गई है, इसके अलावा जैसे दुनिया ही नहीं है।

PR

माता-पिता की ये चिंता एक तरह से सही भी है लेकिन सोशल मीडिया हमेशा ही बुरा नहीं है, यह कई मयनो में अच्छा भी है। यूं ही तो 1.3 अरब लोग फेसबुक से नहीं चिपके रहते हैं। कुछ तो बात होगी। हमने उन बातों का पता लगाया और पाया कि सोशल मीडिया से कई अच्छे सबक भी लिए जा सकते हैं। यहां उनमें से कुछ हैं-

1. फेसबुक सिखाता है कि आपको जो भी अच्छा लगता है आप उसे पसंद कर सकते हैं। किसी चीज़ को 'लाइक' करने में डरो नहीं। जीवन में हम अक्सर किसी चीज़ को खुले तौर पर लाइक करने से डरते हैं, फेसबुक हमें उसकी आज़ादी देता है। इसे हमें असल जीवन में भी अमल में लाना चाहिए।

2. फेसबुक बड़ी सकारात्मक सोच के साथ बनाया गया है। इसमें 'लाइक' का बटन तो है लेकिन 'डिस लाइक' का नहीं। जीवन में भी जो अच्छा लगे उसे पसंद करें लेकिन किसी को नापसंद ना करें। ऐसा करने से दूसरों को बुरा लग सकता है।

3. जीवन में सक्रिय बने रहने के लिए अपने विचार व्यक्त करते रहना बहुत ज़रूरी है। फेसबुक हमें 'कमेंट' करने की छूट देता है। बहुत-सी बातें करने की और विभिन्न चीजों पर अपनी राय देने की आज़ादी देता है। अपनी भावनाएं खुल कर व्यक्त करो, यह आदत आपको ज्यादा सोचने की आदत से मुक्त कर देगी। आप स्ट्रेट फॉर्वर्ड बनने की तरफ एक कदम बढ़ा लेंगे।

4. शेयर करें। आपको जो बातें, चीज़ें पसंद आती हैं या आई हैं उन्हे शेयर करें। जीवन में हमें आमतौर पर हमें जो अच्छा लगता है हम उसे अपने तक रख लेते है, लेकिन फेसबुक हमें सबक सीखाता है कि जिस चीज़ ने आपको खुशी दी है वह चीज़ दुनिया को भी खुशी दे सकती है। आपको करना बस इतना है कि उसे बांटना है सबके साथ।

5. आखिरी बात जो हमें फेसबुक सीखाता है वह है- दोस्त बनाना। वर्चुअल वर्ल्ड में जैसे हम खूब सारे दोस्त बनाते हैं वैसे ही असल ज़िंदगी में भी दोस्त बनने चाहिए। दोस्त आपकी जिंदगी बेहतर बनाते हैं।

हमें सोशल मीडिया को कोसना कम करना चाहिए और इसकी अच्छी बातों पर भी गौर करना चाहिए, तो बात बस नज़र बदलने की है। नज़र बदलेंगे तो नज़ारे भी बदल जाएंगे।