गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: इस्लामाबाद , शुक्रवार, 22 अगस्त 2014 (01:18 IST)

'रेड जोन' में पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की फजीहत

''रेड जोन'' में पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की फजीहत -
इस्लामाबाद। इस्लामाबाद में प्रदर्शन स्थलों पर गर्म और उमसभरे माहौल में भारी-भरकम दंगा विरोधी उपकरणों से लैस और पसीने से तरबतर हजारों सुरक्षाकर्मी अब थकान महसूस करने लगे हैं और उबने लगे हैं।

इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और मौलवी तहीरूल कादरी की अगुवाई वाली पाकिस्तानी आवामी तहरीक के प्रदर्शन स्थलों की निगरानी में लगे पुलिसकर्मी, अर्धसैनिक बलों के जवान तथा खुफिया एजेंसियों के जासूस लंबी ड्यूटी और अपर्याप्त इंतजाम की वजह से अब थक गए हैं।

'डान' अखबार के अनुसार फैसलाबाद के एक पुलिस निरीक्षक ने कहा, हमें महज चावल का सादा खाना मिलता है। शाम में चाय नहीं मिलती और नाश्‍ते में लस्सी नहीं होती। सबसे उबाई तो यह है कि यहां करने के लिए कुछ नहीं है। मेरे पास तो कम से कम कुर्सी तो है, कई को तो पूरे दिन घास पर बैठना पड़ता है।

उन्होंने कहा, मैं कई सालों के दौरान अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से विभाग की सेवा की लेकिन अब जब सेवानिवृत्‍त होने का समय बिल्कुल करीब आ गया है तब वे मुझे अपमानित कर रहे हैं। ज्यादातर पुलिसकर्मी, फ्रंटियर कांस्टेबुलरी और रेंजर्स के कर्मी महसूस करते हैं कि उनकी तैनाती वक्त की बर्बादी है।

एक अधिकारी की शिकायत थी, मैं कमांडो हूं, मैं खतरनाक स्थितियों से निबटने के लिए प्रशिक्षित हूं। हमें राजधानी का बचाव करने को कहा गया है लेकिन यह क्या? हमारे वरिष्ठ कहते हैं कि हमें हमेशा कार्रवाई के लिए तैयार रहना है लेकिन हो तो कुछ नहीं रहा है। (भाषा)