गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: मैक्सिको सिटी , शुक्रवार, 18 अप्रैल 2014 (23:07 IST)

मैक्सिको में 7 तीव्रता का भूकंप

मैक्सिको में 7 तीव्रता का भूकंप -
FILE
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको सिटी में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 7 की तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके से इमारतें हिलने लगी थीं, खिड़कियों के कांच टूट गए, बिजली चली गई और लोग सड़कों पर निकल आए।

‘द नेशनल सिस्मोलॉजी सर्विस’ ने बताया कि भूकंप का केन्द्र तेकपान से 31 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में पेसिफिक रिसार्ट अकापुल्को के पास था। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार सुबह नौ बजकर 27 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 7.5 थी।

राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा प्रमुख लुइस फिलिप पुन्ते ने बताया कि अभी तक कहीं से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस भूकंप से सुनामी आने की कोई आशंका नहीं है। (भाषा)