शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Updated :लंदन , रविवार, 27 जुलाई 2014 (00:34 IST)

ब्रिटेन में भारत की ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा शुरू

ब्रिटेन में भारत की ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा शुरू -
FILE
लंदन। भारत ने सोमवार को ब्रिटेन में सिर्फ ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन सेवा शुरू करने की घोषणा की है। यह सेवा बुधवार से शुरू होने जा रही है। इसका मकसद यहां भारतीय मिशन द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं को सरल बनाना है।

यहां भारतीय उच्चायोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 23 जुलाई से भारतीय उच्चायोग द्वारा सिर्फ ऑनलाइन नियोजन प्रणाली से पासपोर्ट के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। दैनिक आधार पर कुल 100 स्लाट उपलब्ध होंगे। उच्चायोग डाक से आवेदन स्वीकार करना जारी रखेगा।

यह भारतीय उच्चायोग द्वारा सेवाओं को तर्कसंगत बनाने के लिए उठाए गए कदमों में से एक कदम है। (भाषा)