बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: कराची , सोमवार, 28 जुलाई 2014 (20:10 IST)

पाकिस्‍तान में सांपों का आतंक

पाकिस्‍तान में सांपों का आतंक -
FILE
कराची। भारत की राजधानी नई दिल्ली एक ओर जहां बंदरों के आतंक से त्रस्त है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सांपों का खौफ छाया हुआ है।

इस्लामाबाद के मरगाला हिल्स जैसे पहाड़ी क्षेत्रों तथा निकट के वनों से बाहर निकलकर सांप आजकल आजाद जीव-जन्तुों की तरह सड़कों पर घूम रहे हैं।

मानसून के कारण बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे इस्लामाबाद की सड़कों पर रात के वक्त सांपों को घूमते देखा जा सकता है। स्थानीय मीडिया के अनुसार इनमें से कुछ सांप सामान्य प्रजाति के हैं तो कुछ जहरीले थे। इन दिनों शहर में सांपों के काटने के मामले भी काफी बढ़ गए हैं। लगभग सभी अस्पतालों में सांप के जहर को बेअसर करने के टीके उपलब्ध हैं।

सांप के काटने की शिकायतें मारगाला हिल्स के दम्न-ए-कोह तथा मोनल सहित कई क्षेत्रों से मिल रही हैं। इन जगहों पर लोग ट्रैकिंग तथा रॉक क्लाइबिंग के लिए आते हैं। (वार्ता)