गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: इस्लामाबाद , मंगलवार, 19 अगस्त 2014 (22:59 IST)

पाक में हवाई हमलों में 48 आतंकी ढेर

पाक में हवाई हमलों में 48 आतंकी ढेर -
FILE
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने देश के अशांत पश्चिमोत्तर कबाइली क्षेत्र में तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 48 आतंकवादी मारे गए। वहीं, सड़क किनारे हुए एक बम धमाके में दो नवजात शिशु और तीन शिक्षिकाएं सहित छह लोग मारे गए।

ये हवाई हमले अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली क्षेत्र में जारी सैन्य अभियान का हिस्सा है।

एक सैन्य प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि कोबरा युद्धक हेलीकॉप्‍टरों ने आतंकवादियों को निशाना बनाया जिसके पहले लड़ाकू विमानों ने उत्तर वजीरिस्तान और खबर कबाइली क्षेत्रों में उनके ठिकानों को निशाना बनाया।

सेना ने बताया, दोनों स्थानों पर हवाई हमलों में 18 आतंकवादी मारे गए। 30 और आतंकवादी मारे गए हैं और आतंकवादियों की कई मोटरसाइकलें क्षतिग्रस्त हो गईं। जिन चुनिंदा जगहों पर आतंकवादियों पर तोपों से हमला किया गया उसकी सेना ने पहचान नहीं बताई है।

सेना ने बताया है कि खबर में पांच आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया जबकि उत्तरी वजीरिस्तान में सात आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया गया। आतंकी कमान और नियंत्रण प्रणालियों को भी खत्म कर दिया गया है।

सेना ने बताया कि अशांत बाजौर एजेंसी में रिमोट कंट्रोल नियंत्रित एक बम ने एक स्कूली वाहन को निशाना बनाया, जिससे छह लोग मारे गए। विस्फोट में वाहन के परखच्चे उड़ गए। (भाषा)