गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

धमाकों से थर्राया ताइवान, 20 की मौत

धमाकों से थर्राया ताइवान, 20 की मौत -
ताइपेई। ताइवान के एक दक्षिणी शहर में हुए सिलसिलेवार गैस विस्फोटों में 20 लोगों की मौत हो गई और 270 अन्य घायल हो गए।

ताइवान के प्रधानमंत्री जियांग यी हुआह ने कहा कि कम से कम पांच विस्फोटों ने काओसिउंग को हिलाकर रख दिया। राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने कहा कि मरने वालों में पांच दमकल कर्मी भी शामिल हैं।

विस्फोटों के चलते घटनास्थल पर आग लग गई और आसमान धुएं से भर गया। धमाकों की आवाज से पेड़ गिर पड़े, कारें नष्ट हो गईं और खिड़कियां टूट गईं।

ताइवान की ‘सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया कि आग किसी तूफान की तरह थी। मेरी दुकान के सामने पक्की सड़क फट गई थीं। मुझे लगा जैसे भूकंप आया हो। (भाषा)