गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

द. कोरिया में जहाज डूबा, 4 की मौत 300 लापता

द. कोरिया में जहाज डूबा, 4 की मौत 300 लापता -
FILE
सोल। दक्षिण कोरिया के दक्षिणी समुद्र तट के पास आज एक जहाज के डूब जाने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 300 के करीब लापता हैं, जिनकी जहाजों और हेलीकॉप्टरों के जरिए तलाश जारी है।

इस जहाज पर 459 लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर हाई स्कूल के छात्र थे, जो एक पर्यटन द्वीप पर छुट्टी मनाने जा रहे थे। कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 55 अन्य घायल हो गए।

काफी संख्या में लोगों का अता पता नहीं चल पाया है, जिनके जहाज में फंसे होने या समुद्र में बह जाने की आशंका है। इससे मृतकों की संख्या में काफी इजाफा हो सकता है और इस तरह से यह 1993 के बाद से दक्षिण कोरिया का सबसे बड़ी समुद्री दुर्घटना हो सकती है, जब 292 लोग मारे गए थे।

लिम हूंग मिन नाम के एक छात्र ने सुरक्षित निकलने के बाद बताया कि वह और अन्य छात्र जीवन रक्षक जैकेट पहनकर समुद्र में कूद गए थे और फिर तैरकर पास की बचाव नौका तक पहुंचे। उसने बताया कि जहाज एक तरफ झुक गया था और हम सभी टकरा रहे थे और एक दूसरे पर गिर रहे थे। कुछ लोगों का खून निकल रहा था। कूदने के बाद उसने पाया कि समुद्र का पानी काफी ठंडा था। (भाषा)