शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: मागोंग (ताइवान) , गुरुवार, 24 जुलाई 2014 (22:44 IST)

ताइवान में दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स मिले

ताइवान में दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स मिले -
मागोंग (ताइवान)। बचावकर्मियों ने गुरुवार को कहा कि उन्हें उस ताइवानी विमान के ब्लैक बॉक्स मिल गए हैं, जो मूसलाधार बारिश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसकी वजह से 48 लोगों की जान चली गई थी।

ब्लैक बॉक्स के मिलने से आस जगी है कि इस सवाल का जवाब मिल जाएगा कि घरेलू ट्रांस एशिया एयरवेज की उड़ान कल पेंघू द्वीप श्रृंखला के मागोंग में कैसे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस दस लोग बच पाए।

अधिकारियों के अनुसार एटीआर 72-500 प्रोपेलर विमान में 54 यात्री और चालक दल के चार सदस्य थे। विमान ने दक्षिण-पश्चिम ताइवान के काओसियुंग से उड़ान भरी थी और वह मागोंग में मकानों पर गिर गया। जमीन पर पांच लोग घायल हुए।

उड़ान जीई 222 ने बादल गरजने और भारी बारिश होने के दौरान पहली बार उतरने का प्रयास किया लेकिन विफल रहने पर वह दूसरी बार कोशिश कर रही था। देश में माटमो तूफान आया है।

हादसे में मरे लोगों में से एक के रिश्तेदार ने इस हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, ऐसे खराब मौसम में एयरलाइन को विमान को उड़ान भरने की अनुमति ही नहीं देनी चाहिए थी। (भाषा)