गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: कराची , शनिवार, 2 अगस्त 2014 (00:16 IST)

'किक' ने पाकिस्तान में तोड़े कमाई के रिकॉर्ड

''किक'' ने पाकिस्तान में तोड़े कमाई के रिकॉर्ड -
FILE
कराची। ईद के अवसर पर रिलीज हुई मशहूर अभिनेता सलमान खान की ‘किक’ फिल्म पाकिस्तान में अनुमानत: 2.08 करोड़ रुपए कमा कर छुट्टी के दिन सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

कराची के कम परिचित सिनेमाघर गालिब सिनेमा के प्रबंधक अशरफ ने कहा कि ‘पाकिस्तानी फिल्मों के अच्छे दिनों के दौरान भी हमें ऐसे आंकड़े नहीं मिले। हम सलमाल खान की नई ब्लॉकबस्टर ‘किक’ से औसतन हर शो 65-70 हजार रुपए कमा रहे हैं। अशरफ के लिए यह आंकड़ा ऐतिहासिक है क्योंकि गालिब सिनेमा में एक ही पर्दा है और बैठने के लिए भी ज्यादा आरामदायक सुविधा नहीं है।

उन्होंने कहा कि उसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और ईद के बाद से सभी शो भीड़भाड़ वाले होते हैं। हमें मांग को पूरी करने के लिए विशेष सुबह का शो चलाना पड़ता है।

वितरक नदीम मांडविवाला ने कहा कि एक दिन में ज्यादा शो चला पाने और टिकट का ऊंचा दाम होने की वजह से सामान्यत: मल्टीप्लेक्स और सिनेप्लेक्स अच्छा कारोबार करते हैं लेकिन इस बार एक पर्दे वाले सिनेमाघरों से भी अच्छा धंधा होने की खबर है। (भाषा)