गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By संदीपसिंह सिसोदिया
Last Updated :बीरट , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (18:38 IST)

आतंकियों ने किया अमेरिकी पत्रकार का सिर कलम

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्रकार जेम्स फोले की पुष्टि की

आतंकियों ने किया अमेरिकी पत्रकार का सिर कलम -
बीरट। जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट ने इराक में अमेरिकी हवाई हमलों के प्रतिशोध के रूप में अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले का सिर कलम करने का दावा किया है।

अमेरिकी पत्रकार के सिर कलम करने की पुष्टि व्हाइटहाउस ने देर रात कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओमाबा ने कहा कि पत्रकार को जेम्स फोले को सीरिया में मारा गया। उन्होंने इस हरकत की भर्त्सना करते हुए कहा कि पूरा अमेरिका उनके परिवार साथ है

इस्लामिक समूह ने एक वीडियो फुटेज जारी किया है जिसमें नकाबपोश चरमपंथी कथित तौर पर रिपोर्टर का सिर कलम करते हुए दिख रहे हैं। सीरिया में नवंबर 2012 में हथियारबंद लोगों ने पत्रकार को बंधक बना लिया था, तभी से वह लापता हैं।
PR

40 वर्षीय रिपोर्टर की रिहाई के लिए उनके परिवार ने 'फाइंड जेम्स फोले' मुहिम चला रखी है। वीडियो सार्वजनिक होने के बाद उन्होंने आनलाइन एक संदेश पोस्ट किया है जिसमें कुछ सवालों के जवाब तलाशने के लिए समय मांगा गया है।

फोले एक अनुभवी पत्रकार थे। सीरिया जाने से पहले वह लीबिया में युद्ध को कवर कर चुके थे। सीरिया में वह ग्लोबल पोस्ट, एएफपी और अन्य संगठनों के लिए बशर अल-असद के शासन के खिलाफ छिड़े विद्रोह की खबरों की कवरेज के लिए गए थे।

अगले पन्ने पर... पत्रकार को मिली इस बात की सजा...


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फोले को 22 नवंबर 2012 को उत्तरी सीरियाई प्रांत इदलिब में बंधक बनाया गया था। उनकी खोजखबर के लिए उनके परिवार द्वारा चलाए गए अभियान के बावजूद तभी से उनके बारे में कोई सूचना नहीं है।

इस्लामिक स्टेट के सूत्रों द्वारा ऑनलाइन जारी किए गए पांच मिनट के इस वीडियो में समूह ने घोषित किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के उत्तरी इराक में आईएस के खिलाफ हमलों के आदेश दिए जाने के बाद फोले की हत्या कर दी गई। (भाषा)