गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

अपहरण के बाद अभी भी लापता हैं 115 छात्राएं

अपहरण के बाद अभी भी लापता हैं 115 छात्राएं -
FILE
मैदुगुरी। नाइजीरिया के एक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने सेना के उस दावे को झुठलाया है जिसमें कहा गया है कि इस्लामी हथियारबंद बदमाशों ने स्कूल से जितनी छात्राओं का अपहरण किया था, वह सुरक्षित हैं।

छात्राओं के परिजनों ने इन अलग-अलग दावों पर अपना गुस्सा जताया है। रक्षा मंत्रालय और बोर्नो राज्य की सरकार का कहना है कि बोको हराम उग्रवादियों ने सोमवार को राज्य के चिबोक इलाके के एक स्कूल से 129 छात्राओं का अपहरण किया था।

रक्षा प्रवक्ता क्रिस ओलुकोलादे ने कल चिबोक के शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के हवाले से कहा था कि अपहृत छात्राओं में से आठ को छोड़कर बाकी सुरक्षित हैं।

प्रधानाध्यापिका असाबे क्वाम्बुरा ने लागोस में बताया, सेना की रिपोर्ट सच नहीं है। उन्होंने कहा कि बोर्नो के गवर्नर काशिम शेत्तिमा की ओर से कल मुहैया कराई गई सूचना ही सही है कि 14 बच्चियां अपहर्ताओं के चंगुल से छूटकर भागने में सफल रहीं। (भाषा)