गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. मोदी फैक्टर
Written By भाषा
Last Modified: काकोइजान (असम) , शनिवार, 19 अप्रैल 2014 (20:42 IST)

मोदी बोले- 'रिमोट कंट्रोल' से नहीं चलता देश

मोदी बोले- ''रिमोट कंट्रोल'' से नहीं चलता देश -
FILE
काकोइजान (असम)। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर शनिवार को एक ताजा हमला करते हुए कहा कि दोनों को परदे के पीछे से संप्रग सरकार चलाने की कीमत चुकानी होगी।

मोदी ने बोंगईगांव के काकोइजान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप देश बचाना चाहते हैं तो आपको पहले स्वयं को मां-बेटे से बचाना होगा।

उन्होंने कहा कि देश मां-बेटे द्वारा रिमोट कंट्रोल से नहीं चल सकता। 543 लोकसभा सीटों में से जहां 232 पर मतदान पूरा हो चुका है, वहां पर मतदाताओं ने संप्रग सरकार के खिलाफ मतदान किया है।

मोदी ने कहा कि अब यह मतदाताओं की जिम्मेदारी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि भाजपा 300 सीटें जीते ताकि केंद्र में एक मजबूत और स्थिर सरकार बन सके।

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे मतदान करने से पहले बहुत सावधानी से विचार करें। यदि आप अपने वोट के बारे में गलत निर्णय करते हैं तो अगले 5 वर्ष गंवा सकते हैं जिससे आपका भविष्य प्रभावित होगा। मुझे एक मौका दीजिए और मैं आपका जीवन बदल दूंगा। (भाषा)