शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

लोकसभा चुनाव : छठे चरण के मतदान के हाईलाइट्स

लोकसभा चुनाव : छठे चरण के मतदान के हाईलाइट्स -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे दौर में 12 राज्यों की 117 सीटों के लिए मतदान हुआ। मध्यप्रदेश में भी 10 सीटों के लिए वोट डाले गए, िनमें भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की विदिशा सीट भी शामिल है।
FILE

* मध्यप्रदेश में लगभग 61 फीसदी मतदान। इंदौर में 58, विदिशा 60.30, देवास 62.19, उज्जैन 58.14, मंदसौर 65.18, रतलाम 59.78, धार 60.11, खरगोन 64.7, खंडवा 66.95, बैतूल 53.99 फीसदी।
* ट्रांबे उपनगर में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर मतदाताओं को धन बांटने का आरोप लगाया और दोनों के बीच संघर्ष में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। वरिष्ठ निरीक्षक विजय कदम ने बताया कि दक्षिण मध्य लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे राहुल शेवाले की पत्नी कामिनी समेत शिवसेना के कम से कम 18 कार्यकर्ताओं पर ट्रांबे थाने में आईपीसी की धारा 307, 332 और अन्य के तहत मामले दर्ज कर लिए गए हैं।
* कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मोदी की बनारस रैली की शिकायत की। पार्टी का कहना है कि इससे चुनाव वाले क्षेत्रों में प्रचार होता है।
* मध्यप्रदेश में 4.47 बजे तक 54.61 फीसदी मतदान की खबर। खंडवा 57.50, इंदौर में 51.59, रतलाम 54, विदिशा 52.71, देवास 53.98, उज्जैन 49.83, मंदसौर 59, धार 54.6, खरगोन 56.79, बैतूल 45.78 फीसदी।

* झारखंड में आज दुमका समेत संथाल परगना की तीन और धनबाद लोकसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक 55.93 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान गोड्डा और धनबाद में मतदान के दौरान दो स्थानों पर हुई झड़पों में दर्जन भर लोग घायल हो गए। जिलावार सर्वाधिक मतदान धनबाद में 60.11 प्रतिशत, साहेबगंज में 55.62 प्रतिशत, पाकुड़ में 52.60 दुमका में 56. 90, जामताड़ा में 54.00, देवघर 58.89, गोड्डा में 56.50 और बोकारो में 52.88 प्रतिशत मतदान हुआ है।

* राजस्थान के दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सासा गांव में एक उम्मीदवार के समर्थकों ने मतदान का कवरेज करने जयपुर से गए मीडियाकर्मियों (फोटोग्राफर) के साथ कथित तौर पर मारपीट की और उनके कैमरे तथा लेपटाप छीन लिए। कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों के वाहन को भी आग लगा दी। सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उत्तेजित लोगों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलीबारी की।
* महाराष्ट्र में तीन बजे तक 54 फीसदी से अधिक मतदान हुआ तो बिहार में दो बजे तक करीब 40 फीसदी मतदान हो चुका था। इसी तरह पश्चिमी बंगाल में दोपहर दो बजे तक 59 फीसदी तो तमिलनाडु में 52 फीसदी मतदान की खबरें हैं।
* दोपहर तीन बजे तक विदिशा में 46, देवास में 49, उज्जैन में 35, मंदसौर में 54, रतलाम में 49, धार में 46, इन्दौर में 43, खरगोन में 51, खंडवा में 48 और बैतूल में 42 प्रतिशत मतदान।
* मध्यप्रदेश में तीसरे और अंतिम चरण के दस लोकसभा क्षेत्रों में आज दोपहर दो बजे तक लगभग 40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
* छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। दोपहर बाद एक बजे तक लगभग 35 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।
* उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में 12 सीटों पर मतदान के बहिष्कार और झड़प की घटनाओं के बीच अपराह्न एक बजे तक औसतन 36.62 प्रतिशत मतदान हुआ।
* पश्चिम बंगाल में दोपहर 12 बजे तक करीब 51 फीसदी वोट पड़ चुके थे जहां छह लोकसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है।
* भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज अआदी गोदरेज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अध्यक्ष अरूंधती भट्टाचार्य, टाटा कंटल्टेंसी सर्विस के प्रमुख एन चंद्रशेखरन सहित उद्योग जगत की अन्य कई जानी-मानी शख्सियतों ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
* एचडीएफसी के अध्यक्ष दीपक पारेख मतदाता सूची में नाम न होने की वजह से अपना वोट नहीं डाल पाए।
* मनमोहनसिंह ने वोट डालने के बाद कहा देश में कहीं भी मोदी की लहर नहीं है।
PR
* सचिन तेंडुलकर आईपीएल छोड़कर वोट डालने मुंबई आए, जबकि कई फिल्मी सितारे वोट की तुलना में आईफा को ज्यादा तरजीह दी।
* छत्तीसगढ़ में दोपहर तक 37 प्रतिशत मतदान। मतदाताओं मे जबर्दस्त उत्साह। मतदान केन्द्रों पर लंबी कतारें।
* ग्रामीण इलाकों में मतदान को लेकर खासा उत्साह।
* मध्यप्रदेश : रतलाम में 22, धार में 19, उज्जैन में 21, देवास में 31, खंडवा में 24 और खरगोन में 24 फीसदी के लगभग मतदान की खबर। बाजारों में सन्नाटा।
* मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ मतदान किया। मतदान के बाद दावा किया कि सभी 29 सीटों पर भाजपा को मिलेगी जीत।
* विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए भी बनाया मतदान केन्द्र।
* दोपहर 12 बजे तक राजस्थान में 28.48 प्रतिशत मतदान।
* लगभग 12 बजे तक इंदौर में 25 प्रतिशत वोटिंग संपन्न। राऊ में 35 से 38 प्रतिशत वोटिंग। कई मतदान केंद्रों पर 50 फीसदी तक मतदान। इस बार चुनाव आयोग ने गर्मी का ध्यान रखते हुए प्रति 800 से हजार मतदाताओं पर एक वोटिंग बूथ स्थापित किया है।

* बिहार में चुनावों के तीसरे चरण में सात संसदीय तथा दो विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शुरू मतदान में धीरे-धीरे तेजी आनी शुरू हो गई है। दस बजे तक सात संसदीय तथा दो विधानसभा क्षेत्रों में क्रमश: 14.57 तथा 15.47 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया है।
* छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। सुबह 10 बजे तक लगभग 20 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।
* झारखंड में आज दुमका समेत संथाल परगना की तीन और धनबाद लोकसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रारंभ हो गया और सुबह नौ बजे तक 13.37 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है।
* दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के तहत पुलवामा जिले के एक मतदान केंद्र पर कुछ लोगों ने पथराव किया जिसके बाद मतदान थोड़े समय के लिए स्थगित कर दिया गया। पुलिस ने इन लोगों को चेतावनी देने के लिए गोलियां चलाईं।
* मथुरा के वर्तमान सांसद एवं राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी जयंत चौधरी ने शहर के सरला देवी बाल मंदिर मतदान केंद्र पर अपना मत डाला जबकि उनकी प्रतिद्वन्द्वी सिने तारिका हेमामालिनी का वोट मुंबई में ही है अत: वे यहां खुद के लिए मतदान नहीं कर सकेंगी।
* सेंसेक्स, निफ्टी, फारेक्स, मनी, एनसीडीईएक्स व एमसीएक्स लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की वजह से बंद।
* उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 12 सीटों पर आज हो रहे मतदान के पहले दो घण्टे में औसतन करीब 16 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले।
* राजस्थान की पांच सीटों पर दो घंटों में करीब 14 प्रतिशत मतदान।
* सुबह आठ बजे तक बिहार में 4.4 प्रतिशत मतदान।
* मुंबई में कई सितारे नहीं डाल पाए वोट। वोटिंग लिस्ट में नहीं था नाम। आमिर खान ने भी किया मतदान।
* मुंबई में मतदान के लिए उत्साह। उद्योगपति अनिल अंबानी, फिल्म स्टार सोनम कपूर और सनी देओल ने भी डाला वोट।
* मुंबई में फिल्म स्टार विद्या बालन ने भी सुबह आठ बजे के पहले वोट डाला।
* मुलायम सिंह यादव भी सुबह सवा सात बजे सेफई में वोट डालने पहुंचे। रामगोपाल यादव ने भी डाला वोट।
* रजनीकांत सुबह सात बजे वोट डालने पहुंचे।
* कटिहार में तीन पोलिंग बूथों पर वोटिंग में देरी।
* सुषमा स्वराज, ए राजा, प्रिया दत्त, मुलायम सिंह यादव, दयानिधि मारन, सलमान खुर्शीद, हेमा मालिनी समेत कई दिग्गों के भाग्य का फैसला होगा।
* महाराष्ट्र की 19 सीटों पर वोटिंग शुरू। छत्तीसगढ़ (7), पश्चिम बंगाल (6), असम (6), झारखंड 4, जम्मू कश्मीर 1 और पुडुचेरी की 1 सीट पर भी मतदान जारी।
* उत्तरप्रदेश की 12 और बिहार की सात सीटों पर शुरू हुआ मतदान।
* तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर मतदान जारी। राजस्थान में भी पांच सीटों पर सात बजे शुरू हुआ मतदान।
* मध्यप्रदेश में तीसरे और आखिरी चरण में 10 सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।