बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

लोकसभा चुनाव के सबसे बड़े चरण में भारी मतदान

लोकसभा चुनाव के सबसे बड़े चरण में भारी मतदान -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में गुरुवार को 12 राज्यों की 121 लोकसभा सीटों पर भारी मतदान हुआ। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा।

नौ चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान में आज झारखंड में नक्सली हिंसा की घटना हुई, जिसमें नक्सलियों ने एक बारुदी सुरंग से विस्फोट कर सीआरपीएफ के तीन जवानों सहित चार लोगों को घायल कर दिया।

FILE

16.61 करोड़ मतदाताओं वाली लोकसभा की इन 121 सीटों पर आज हुए मतदान से 1,769 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में दर्ज हो गया। इनमें नंदन नीलेकणि (कांग्रेस), मेनका गांधी (भाजपा), पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (जद-एस), केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली एवं श्रीकांत जेना (कांग्रेस), शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले (राकांपा) और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती (राजद), प्रमुख हैं।

उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने मतदान का ब्यौरा देते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज उधमपुर सीट पर 69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। राज्य में पिछले लोकसभा चुनाव में 45.15 फीसदी मतदान हुआ था।

जुत्शी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान में आज लोकसभा की 11 सीटों के लिए वोट डाले गए जहां एक करोड़ 85 लाख मतदाताओं में से 62.52 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज के मतदान से मेनका गांधी, संतोष गंगवार, सलीम शेरवानी और बेगम नूर बानो समेत 150 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशानों में कैद हो गया। 2009 के आम चुनाव में इन सीटों पर करीब 55 फीसदी वोट पड़े थे।

जुत्शी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में पांच चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज उत्तर बंगाल की चार सीटों पर 78.89 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने साथ ही कहा कि मतदान का यह आंकड़ा 80 फीसदी के पार करने की उम्मीद है। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां 80.85 फीसदी मतदान हुआ था। यहां 47 उम्मीदवार मैदान में थे। मतदान के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर आज 63.25 प्रतिशत मतदान हुआ। 2009 के आम चुनाव में मतदान का आकंड़ा 48.09 फीसदी था। वहीं छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर 63.44 प्रतिशत मतदान हुआ। मणिपुर में एक सीट पर 74 फीसदी मतदान हुआ। यह आंकड़ा और बढ़ेगा। 2009 के चुनाव में मतदान का आंकड़ा 77 फीसदी था।

पांचवें चरण के इस चुनाव को भाजपा एवं उसके सहयोगियों और कांग्रेसी एवं उसके सहयोगियों द्वारा बेहद महत्वपूर्ण दिन के तौर पर देखा जा रहा है। आज के चुनाव से यह तय हो सकता है कि कौन पार्टी अगली सरकार के गठन की दौड़ में आगे रहेगी।

वर्तमान में भाजपा एवं सहयोगियों के पास इन लोकसभा क्षेत्रों की 46 सीटें हैं जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगियों के पास 43 सीटें। बिहार में दूसरे चरण में आज सात सीटों के लिए हुए चुनाव में 56 फीसदी मतदान हुआ। 2009 में यहां महज 39.3 प्रतिशत मतदान हुआ था।

उड़ीसा में चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण में आज लोकसभा की 11 और विधानसभा की 77 सीटों के लिए हुए चुनाव में 70 फीसदी मतदान होने की सूचना है। राज्य में पिछले लोकसभा चुनाव में 66.28 प्रतिशत मतदान हुआ था। महाराष्ट्र की 19 सीटों पर 54.67 फीसदी मतदान जबकि असम में 72.5 प्रतिशत और त्रिपुरा में 84 प्रतिशत मतदान हुआ।

कर्नाटक में सभी 28 लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हुआ, जहां तकरीबन 68 फीसदी लोगों ने वोट डाले। 2009 के आम चुनाव में यहां 58.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। राज्य में करीब 4.62 करोड़ मतदाता हैं और इन चुनावों में 434 उम्मीदवार मैदान में हैं।

झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव के तहत आज छह लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए, जिसमें 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में 10 सीटों के लिए वोट डाले गए। मतदान का आंकड़ा 54.41 रहा। पिछली बार यह आंकड़ा 46.2 फीसदी था।

देश भर में अब तक चार चरणों में 111 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जा चुका है। इससे पहले 10 अप्रैल के तीसरे चरण के चुनाव में सबसे अधिक 91 सीटों के लिए चुनाव हुआ था। आज के चुनाव के साथ 543 लोकसभा सीटों में से 232 पर चुनाव का काम पूरा हो गया। इसके बाद 24 अप्रैल, 30 अप्रैल, 7 मई और 12 मई को बाकी चार चरणों के चुनाव कराए जाएंगे। नौ चरणों में चुनाव के पूरे होने के बाद मतगणना 16 मई को होगी। (भाषा)