गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: बरेली , गुरुवार, 17 अप्रैल 2014 (12:03 IST)

नहीं डालने दिया वोट, खुद को लगाई आग

नहीं डालने दिया वोट, खुद को लगाई आग -
FILE
बरेली। लोकसभा चुनाव के दौरान गुरुवार को उत्तर प्रदेश में बरेली के भमोरा क्षेत्र में मतदान नहीं करने दिए जाने से क्षुब्ध एक युवक ने बूथ परिसर में शरीर पर मिट्टी का तेल छिडककर खुद को आग के हवाले कर लिया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालात बेहद चिंताजनक बताई जा रही है।

आंवला संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले रामभरोसे इन्टर कॉलेज पोलिंग बूथ पर हुई इस वारदात में शामिल युवक का नाम हरिराम (25) बताया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भमोरा में देवचरा का रहने वाला हरिराम आज सुबह रामभरोसे इन्टर कॉलेज मतदान के न्द्र में मतदान करने गया। मतदाता पहचान पत्र और मतदाता पर्ची नहीं होने पर मतदान ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने उसे बैरंग लौटा दिया।

वोट नहीं करने दिए जाने पर हरिराम वापस लौट गया लेकिन थोड़ी देर में फिर से मतदान केन्द्र में लौटकर मतदान करने दिए जाने की जिद करने लगा।

मतदानकर्मियों द्वारा वोटिंग करने में की इजाजत नहीं दिए जाने पर क्षुब्ध हरिराम ने पूर्वान्ह करीब साढ़े नौ बजे मतदान केन्द्र परिसर में स्थित मैदान में अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली।

अकस्मात हुई इस वारदात से मतदान केंद्र पर अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हरिराम के शरीर पर लगी आग बुझाई। इस दौरान हरिराम गंभीर रूप से झुलस चुका था। तकरीबन शत प्रतिशत जली हुई अवस्था में हरिराम को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

इस वारदात के चलते रामभरोसे इन्टर कॉलेज पोलिंग बूथ पर मतदान का कार्य कुछ देर प्रभावित रहा। हरिराम मूलरूप से भमोरा क्षेत्र में गिधौली ग्राम का निवासी था और पिछले छह सात साल से पत्नी तारावती समेत देवचरा में रह रहा है। (वार्ता)