मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 19 अप्रैल 2014 (08:46 IST)

आजम खान भड़के, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

आजम खान भड़के, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट -
FILE
नई दिल्ली। भड़काऊ भाषण के मामले में चुनाव आयोग ने भाजपा नेता अमित शाह को तो राहत दी है, लेकिन समाजवादी पार्टी नेता आजम खान पर लगा प्रतिबंध अब भी बरकरार है। आजम खान अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

आजम का कहना है कि वो अपराधी नहीं जो माफी मांगेंगे। चुनाव आयोग ने आजम खान पर यूपी में रैली, रोड शो और जनसभा करने पर बैन लगाया है। आयोग के फैसले के खिलाफ आजम खान सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे।

आजम ने कहा, 'गलती करने वाले ही माफी मांगते हैं, हमने कोई गलती नहीं की है, इसलिए मैं माफी नहीं मांगूंगा। मेरा मानना है कि गलती करने वाले को माफी नहीं सजा मिलनी चाहिए।'

भाजपा के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के खासमखास अमित शाह पर से चुनाव आयोग ने पाबंदी हटा ली है। अमित शाह अब चुनावी रैली, रोड शो और जनसभा कर सकते हैं। अमित शाह के चुनाव प्रचार पर से पाबंदी हटाने के फैसले का भाजपा ने स्वागत किया है।

वहीं अमित शाह को क्लीन चिट और आजम खान पर पाबंदी से नाराज समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने इलाहाबद में जमकर हंगामा किया। आजम खान पर से बैन हटाने की मांग को लेकर एसपी कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया और आत्मदाह की कोशिश की। बढ़ते हंगामा पर काबू पाने के लिए पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजनी पड़ी। समाजवादी पार्टी के मुताबिक जब अमित शाह से बैन हटाया जा सकता है, तो आजम खान पर से भी पाबंदी हटनी चाहिए।

सपा नेता नरेश अग्रवाल का कहना है, 'यह तो चुनाव आयोग का दोहरा रवैया है कि अमित शाह पर से पाबंदी हटा दी गई है, लेकिन आजम खान पर रोक बरकरार है। इससे तो ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग बीजेपी और नरेंद्र मोदी के प्रभाव में ऐसा कर रहा है।'

वहीं कांग्रेस ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है। सलमान खुर्शीद के मुताबिक इससे लोगों को सबक लेनी चाहिए। खुर्शीद ने कहा, 'चुनाव आयोग ऐसी संस्‍था है जो निष्‍पक्ष फैसला देती है। चुनाव आयोग के फैसले से नेताओं को सबक लेना चाहिए।' (एजेंसी)