गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. चुनाव मैदान से
Written By WD
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 25 अप्रैल 2014 (12:51 IST)

कांग्रेस ने खेला मुस्लिम आरक्षण का दांव

कांग्रेस ने खेला मुस्लिम आरक्षण का दांव -
FILE
नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में मोदी लहर को देखते हुए एक बार फिर मुस्लिमों को आरक्षण का लालीपॉप दिया है। इसके तहत पिछड़े मुसलमानों को पिछड़ा वर्ग में और दलित मुसलमानों को अनुसूचित जाति कोटे में रिजर्वेशन दिया जाएगा।

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक कांग्रेस ने एक अतिरिक्त घोषणा पत्र तैयार किया है, जिसमें यह वादे हैं। अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण के लिए जारी इस नए घोषणापत्र में कहा गया है कि वह पिछड़े मुसलमानों के लिए 4.5 प्रतिशत कोटा रखेगी। यह पिछड़ी जातियों के लिए बनाए गए कोटे में से ही होगा।

26 मार्च को कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया था, उसमें पिछड़े मुसलमानों के लिए आरक्षण की बात कही गई थी, लेकिन नए दस्तावेज में साफ तौर पर 4.5 प्रतिशत कोटे की बात कही गई है।

अब कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए फिर से यह दांव खेला है। वह पिछड़ों के अलावा अब दलित मुसलमानों के लिए भी कोटे की बात कर रही है। वह उन्हें दलित वर्ग के तहत आरक्षण देना चाहती है।