गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
Written By WD

आईआईटी खड़गपुर इंटरनेशनल ग्रेड पर ध्यान

आईआईटी खड़गपुर इंटरनेशनल ग्रेड पर ध्यान -
FILE
खड़गपुर (पश्चिम बंगाल)। अंतरराष्ट्रीय दर्जे पर ध्यान केंद्रित करते हुए आईआईटी खड़गपुर ने विदेशी छात्रों, शिक्षकों और यहां तक कि हर साल अपने परिसर में नोबेल पुरस्कार विजेताओं को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है।

आईआईटी में इस महीने समाप्त हुए पहले इंटरनेशनल समर एंड विंटर टर्म (आईएसडब्ल्यूएटी) में ऑस्ट्रेलिया से लगभग 10 छात्र और 19 लघु पाठ्यक्रमों में से प्रत्येक में कम से कम एक अंतरराष्ट्रीय शिक्षक आया।

आईआईटी खड़गपुर में अलुमेनाई और अंतरराष्ट्रीय संबंध मामलों के डीन सिद्धार्थ मुखोपाध्याय ने कहा कि शीतकालीन सत्र में हम टोकियो की एक यूनिवर्सिटी से करीब 5 छात्रों के आने की उम्मीद कर रहे हैं। उस अवधि में कम से कम 10 विदेशी शिक्षक होंगे। उन्होंने कहा कि अब संस्थान और विदेशी विश्वविद्यालयों के बीच नियमित तौर पर दोहरा आदान-प्रदान होगा। (भाषा)