शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 28 जुलाई 2014 (17:12 IST)

सोना सुधरा, चांदी स्थिर

सोना सुधरा, चांदी स्थिर -
FILE
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन के मद्देनजर स्टॉकिस्टों की सीमित लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव 20 रुपए की साधारण तेजी के साथ 28,370 रुपए प्रति 10 ग्राम बोले गए।

वहीं लिवाली का चुनिंदा समर्थन मिलने से चांदी के भाव पूर्व स्तर 44,800 रुपए प्रति किलो पर स्थिर बने रहे। बाजार सूत्रों के अनुसार त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए स्टॉकिस्टों और आभूषण निर्माताओं चुनिंदा लिवाली के चलते सोने में तेजी आई। हालांकि विदेशी बाजारों में नरमी के रुख का बाजार धारणा पर कोई असर नहीं पड़ा।

घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 20 रुपए की साधारण तेजी के साथ क्रमश: 28,370 रुपए और 28,170 रुपए प्रति 10 ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,900 रुपए प्रति 8 ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।

सिंगापुर में सोने के भाव 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1301.49 डॉलर प्रति औंस रहें। छिटपुट लिवाली के चलते चांदी तैयार के भाव पूर्वस्तर 44,800 रुपए प्रति किलो अपरिवर्तित बंद हुए, जबकि सटोरिया लिवाली के चलते चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 90 रुपए की तेजी के साथ 44,370 रुपए किलो बंद हुए।

चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपए की गिरावट के साथ 77,000 से 78,000 रुपए प्रति सैकड़ा बंद हुए। (भाषा)