गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: इंदौर , सोमवार, 25 अगस्त 2014 (20:35 IST)

माइक्रोसॉफ्ट की नजर मप्र के ग्रामीण क्षेत्रों पर

माइक्रोसॉफ्ट की नजर मप्र के ग्रामीण क्षेत्रों पर -
FILE
इंदौर। अपने नए किफायती हैंडसेट ‘लुमिया 530’ को मध्यप्रदेश में पेश करते हुए माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज ने शुक्रवार को कहा कि वह सूबे के ग्रामीण अंचलों में स्मार्टफोन के कारोबार की उजली संभावनाओं के मद्देनजर नए वितरण भागीदार बना रही है।

माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल्स ओवाई की सहयोगी कम्पनी नोकिया इंडिया के निदेशक (बिजनेस-टू-बिजनेस) सुरेश वेदुला ने कहा, मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्टफोन के कारोबार की अच्छी संभावनाएं हैं। हम सूबे के ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए नए वितरण भागीदार बना रहे हैं, ताकि इन संभावनाओं को भुनाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज मध्यप्रदेश में अपने खुदरा स्टोर बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है।

इससे पहले, वेदुला ने माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज के नए हैंडसेट ‘लुमिया 530’ को मध्यप्रदेश में पेश करने की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह किफायती हैंडसेट प्रदेश के स्मार्टफोन बाजार में कम्पनी की स्थिति मजबूत करेगा। (भाषा)