शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 17 अप्रैल 2014 (21:13 IST)

एयर इंडिया बेचेगी तीन बोइंग777 विमान

एयर इंडिया बेचेगी तीन बोइंग777 विमान -
FILE
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने अपनी देनदारियों में कमी लाने के लिए संसाधन जुटाने के वास्ते अपने तीन बोइंग-777 विमान बेचने का इरादा जताया है। चार महीने पहले कंपनी ने पांच विमान एतिहाद एयरवेज को बेचे थे।

यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद एयर इंडिया के एक सूत्र ने बताया कि कंपनी ने प्रतिस्पर्धी वैश्विक बोली के जरिए तीन बोइंग777-200 लंबी दूरी के विमानों को बेचने की पेशकश की है। इन विमानों में जीई 90-110 इंजन लगे हैं।

लंबी दूरी के इन विमानों की जगह धीरे-धीरे बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान लेंगे। कंपनी द्वारा 27 ड्रीमलाइनर विमानों का आर्डर दिया गया था, जिसमें से 13 विमान कंपनी के बेड़े में शामिल हो चुके हैं।

अनुमान है कि पिछले साल दिसंबर में कंपनी द्वारा एतिहाद एयरवेज को बेचे गए पांच बी-777 विमानों से उसे 33.5 करोड़ डॉलर से अधिक धन प्राप्त हुआ, जिसका इस्तेमाल कंपनी अपने बकाया ॠणों के पुनर्भुगतान में करेगी। (भाषा)