बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
Written By मोलतोल डॉट इन

आज कारोबार करें इन 9 शेयरों में

आज कारोबार करें इन 9 शेयरों में -
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक शुक्रवार, 25 जुलाई 2014 को टाटा स्‍टील, टाटा स्‍पोंज ऑयरन, बैंक ऑफ इंडिया, प्रेरणा इंफ्रा, आईएफबी इंडस्‍ट्रीज, यूको बैंक, आशियाना हाउसिंग, एनडीटीवी और टीवीएस मोटर पर दांव लगा सकते हैं।
FILE

टाटा स्‍टील को 571 रुपए के ऊपर खरीदें और 563 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 574 रुपए एवं 581 रुपए है। यदि यह 561 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 558 रुपए एवं 548 रुपए आ सकता है।

बैंक ऑफ इंडिया को 301 रुपए के ऊपर खरीदें और 295 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 305 रुपए एवं 312 रुपए है। यदि यह 295 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 290 और 282 रुपए आ सकता है।

प्रेरणा इंफ्रा को 59 रुपए के ऊपर खरीदें और 57 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 62 एवं 64 रुपए है। यदि यह 57 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 55 और 53 रुपए आ सकता है।

आईएफबी इंडस्‍ट्रीज को 161 रुपए के ऊपर खरीदें और 159 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 169 एवं 175 रुपए है। यदि यह 159 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 155 रुपए और 145 रुपए आ सकता है।

यूको बैंक को 108 रुपए के ऊपर खरीदें और 105 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 111 एवं 114 रुपए है। यदि यह 105 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 103 और 98 रुपए आ सकता है।

टाटा स्‍पोंज ऑयरन को 966 रुपए के ऊपर खरीदें और 960 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1078 एवं 1136 रुपए है। यदि यह 960 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 906 और 790 रुपए आ सकता है।

आशियाना हाउसिंग को 159 रुपए के ऊपर खरीदें और 150 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 167 एवं 176 रुपए है। यदि यह 150 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 142 और 126 रुपए आ सकता है।

एनडीटीवी को 88 रुपए के ऊपर खरीदें और 82 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 93 एवं 98 रुपए है। यदि यह 82 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 78 और 67 रुपए आ सकता है।

टीवीएस मोटर को 164 रुपए के ऊपर खरीदें और 157 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 173 एवं 188 रुपए है। यदि यह 157 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 149 और 140 रुपए आ सकता है।

मोलतोल.इन

सौजन्य : मोलतोल.इन