मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
Written By मोलतोल डॉट इन

10 शेयर जिन में आज करें ट्रेड

10 शेयर जिन में आज करें ट्रेड -
FILE
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक शुक्रवार, 22 अगस्‍त 2014 को टाइटन इंडस्‍ट्रीज, बीपीसीएल, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आदित्‍य बिड़ला कैमिकल्‍स, भारती इंफ्राटेल, डेन नेटवर्क, गीतांजलि और इगारसी मोटर्स पर दांव लगा सकते हैं।

टाइटन इंडस्‍ट्रीज को 369 रुपए के ऊपर खरीदें और 362 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 374 रुपए एवं 382 रुपए है। यदि यह 362 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 356 रुपए एवं 345 रुपए आ सकता है।

बीपीसीएल को 688 रुपए के ऊपर खरीदें और 678 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 694 रुपए एवं 704 रुपए है। यदि यह 678 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 672 और 658 रुपए आ सकता है।

पंजाब नेशनल बैंक को 970 रुपए के ऊपर खरीदें और 951 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 980 एवं 995 रुपए है। यदि यह 951 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 940 और 915 रुपए आ सकता है।

गीतांजलि को 73 रुपए के ऊपर खरीदें और 71 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 76 एवं 79 रुपए है। यदि यह 71 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 69 रुपए और 64 रुपए आ सकता है।

डेन नेटवर्क को 172 रुपए के ऊपर खरीदें और 170 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 175 एवं 178 रुपए है। यदि यह 170 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 168 और 164 रुपए आ सकता है।

बैंक ऑफ इंडिया को 289 रुपए के ऊपर खरीदें और 284 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 294 एवं 299 रुपए है। यदि यह 284 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 279 और 271 रुपए आ सकता है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 213 रुपए के ऊपर खरीदें और 207 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 218 एवं 225 रुपए है। यदि यह 207 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 202 और 191 रुपए आ सकता है।

भारती इंफ्राटेल को 265 रुपए के ऊपर खरीदें और 262 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 270 एवं 275 रुपए है। यदि यह 262 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 259 और 253 रुपए आ सकता है।

आदित्‍य बिड़ला कैमिकल्‍स को 246 रुपए के ऊपर खरीदें और 232 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 258 एवं 270 रुपए है। यदि यह 232 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 220 और 194 रुपए आ सकता है।

इगारसी मोटर्स को 278 रुपए के ऊपर खरीदें और 260 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 293 एवं 309 रुपए है। यदि यह 260 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 245 और 212 रुपए आ सकता है।
मोलतोल.इन

सौजन्य : मोलतोल.इन