गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. नवरात्रि
  4. Navratri
Written By WD

यह है नवरात्रि का सामूहिक प्रार्थना मंत्र

यह है नवरात्रि का सामूहिक प्रार्थना मंत्र - Navratri
नवरात्र के दिनों में जरूरी है कि व्यक्तिगत रूप से शुभ फल कम मांगें और और परिवार, मित्र, रिश्तेदार के लिए शुभकामना अवश्य करें। इसी तरह देवी के अलग-अलग पूजन के बाद समस्त परिवार एक साथ प्रार्थना करें। नवरात्रि का सामूहिक प्रार्थना मंत्र इस प्रकार है-- 




 
 
जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते।।
 
यदि अष्टमी या नवमी के दिन हवन करना हो तो निर्वाण मंत्र के आगे स्वाहा बोलकर एक माला की आहु‍ति दें।
 
जप का हवन मंत्र
 
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे
 
प्रतिदिन पूजा उपरांत आरती भी करनी चाहिए।