शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: शिरडी , शनिवार, 23 अगस्त 2014 (01:01 IST)

साईं बाबा पर धर्म संसद, शिरडी संस्थान को बुलावा

साईं बाबा पर धर्म संसद, शिरडी संस्थान को बुलावा -
FILE
शिरडी। शिरडी के साईं बाबा पर घमासान जारी है। अब यह मामला धर्म संसद में बहस का विषय बन गया है। हिन्दू धर्म की वृहत धर्म संसद में शिरडी संस्थान के लोगों को भी बुलाया गया है। यदि वे वहां जाते हैं तो उनसे सवाल-जवाब किए जा सकते हैं और उनसे अपने विचार रखने का कहा जा सकता है।

द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने श्रीशिरडी संस्थान ट्रस्ट के उप कार्यकारी अधिकारी अप्पासाहेब शिंदे को वृहद धर्म संसद में शामिल होने का न्योता भेजा है।

धर्म संसद छत्तीसगढ़ के कावर्धा जिले के कबीरधाम में 24 और 25 अगस्त को आयोजित है। शंकराचार्य की ओर से न्योता देने गए प्रतिनिधिमंडल के सदस्य विद्यानंद ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अगले पन्ने पर क्या शिरडी संस्थान जाएगा धर्म संसद में...


विद्यानंद ने कहा, श्रीसाई बाबा के बारे में बयान से उपजे विवाद को समाप्त करने के लिए हम यहां स्वामी स्वरूपानंद की ओर से आए हैं।

शंकराचार्य की ओर से यह पहल कुछ दिन पहले दिए गए विवादित बयान के बाद हुई है। उनके बयान से साईं भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंची थी। विद्यानंद ने कहा कि श्रीसाई बाबा के बारे में बयान से उपजे विवाद को समाप्त करने के लिए हम यहां स्वामी स्वरूपानंद की ओर से आएं हैं। वे चाहते हैं कि शिरडी संस्थान भी दो दिवसीय संसद में अपने विचार रखने के लिए शामिल हो।' विद्यानंद ने बताया कि स्वामी स्वरूपानंद और श्रृंगेरी तथा पुरी पीठ के शंकराचार्य भी धर्म संसद में भाग लेंगे।

शिरडी में श्रीसाईं बाबा के भक्तों द्वारा स्वामी स्वरूपानंद के पुतले को कथित रूप से जलाए जाने के बारे में पूछे जाने पर विद्यानंद ने कहा, घटना के बाद हमने अपना धैर्य बनाए रखा। हमने किसी को अपमानित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

शिरडी संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी मोहन यादव ने बुलावे की पुष्टि की। यादव ने कहा कि न्योते को तीन सदस्यीय शिरडी संस्थान समिति के सामने रखा जाएगा। सममिति ही धर्म संसद में शामिल होने का निर्णय लेगी।