गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता

संत रामानंद का शव भारत पहुँचा

संत रामानंद का शव भारत पहुँचा -
सिख धर्म के पंथ डेरा सचखंड के गुरु संत रामानंद का शव एक विशेष विमान से कल देर रात यहाँ लाया गया। गत 24 मई को ऑस्ट्रिया के विएना स्थित एक धार्मिक स्थल में हुए हमले में उनकी मौत हो गई थी।

हमले में घायल हुए पंथ के प्रमुख संत निरंजन दास भी इस विमान से स्वदेश लौटे। जब संत रामानंद का शव लाया गया उस समय हवाई अड्डे पर केन्द्रीय मंत्री अंबिका सोनी, कुमारी शैलजा और प्रनीत कौर मौजूद थीं।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल संत रामानंद का शव लाने के लिए मंगलवार को नई दिल्ली से ऑस्ट्रिया गया था।

प्रतिनिधिमंडल में पंजाब के करतारपुर क्षेत्र से विधायक अविनाश चंदर, मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव डीएस गुरु और सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी सोम प्रकाश के अलावा चिकित्सकों का एक दल भी शामिल था।

संत रामानंद का शव एवं घायल संत निरंजन दास को हेलिकॉप्टर से जालंधर के निकट बल्लन स्थित डेरा पर भेजा गया है। संत रामानंद का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम चार बजे जालंधर में किया जाएगा।

गौरतलब है कि विशेष विमान और हेलिकॉप्टर के किराए के रूप में एक करोड़ रुपए का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया गया है।