बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ये नौ रत्न रहेंगे प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन में
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 2 अक्टूबर 2014 (13:32 IST)

ये नौ रत्न रहेंगे प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन में

ये नौ रत्न रहेंगे प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन में - ये नौ रत्न रहेंगे प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन में
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज स्वच्छता मिशन की शुरुआत की। इस मिशन में उन्होंने कई हस्तियों को भी शामिल किया है। अपने भाषण में मंच से उन्होंने कहा‍ कि इस मिशन में सभी राजनीति से ऊपर उठकर शामिल हों। इसमें खेल, कॉर्पोरेट, बॉलीवुड राजनीति की कई हस्तियां शामिल हैं। 
 
इस स्वच्छता अभियान में मोदी ने जिन हस्तियों को निमंत्रित किया है। इनमें सचिन तेंदुलकर, अनिल अंबानी, गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, सलमान खान, शशि थरूर, रामदेव, प्रियंका चोपड़ा, कमल हसन और धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम शामिल हैं। बॉलीवुड के आमिर खान तो उनके साथ मंच पर मौजूद थे। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ये नौ हस्तियां और नौ लोगों को इस अभियान से जोड़ेगी।

मोदी ने कहा कि इस मिशन से जुड़ने के लिए हम सभी से प्रार्थना करते हैं। सफाई देश के सभी सवा सौ करोड़ लोगों का काम है।

उन्होंने कहा कि हमने सोशल साइट्स पर भी 'क्लीन इंडिया' मिशन की शुरुआत की है। आप किसी गंदी जगह की फोटो अपलोड करें, फिर उसकी सफाई कर वीडियो अपलोड करें। इस मिशन को जनांदोलन बनाना होगा।