शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: कच्छ (गुजरात) , बुधवार, 13 अगस्त 2014 (00:30 IST)

भुज के निकट आईएएफ का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त

भुज के निकट आईएएफ का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त -
FILE
कच्छ (गुजरात)। जिले के बिबेर गांव के निकट भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब भुज से यह एक नियमित उड़ान पर था। हालांकि पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया।

आईएएफ के एक अधिकारी ने बताया कि भुज वायुसेना ठिकाने से नियमित उड़ान पर निकला एक जगुआर लड़ाकू विमान ठिकाने से 30 किलोमीटर दूर बिबेर गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट विमान से सुरक्षित निकल गया और दुर्घटना में उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

कच्छ पश्चिम के पुलिस अधीक्षक डीएन पटेल ने बताया कि कच्छ के नखतराना तालुक के बिबेर गांव के नजदीक एक लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की हम लोगों को सूचना मिली है। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने कहा कि पायलट सुरक्षित है। गुजरात के जामनगर वायुसेना ठिकाने के पास 2013 के जून और जुलाई में 2 मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए थे।

पिछले 3 साल के दौरान आईएएफ के 20 लड़ाकू विमान दुर्घटनाओं के शिकार हुए हैं। मानवीय गलती और तकनीकी दोष इन दुर्घटनाओं के मुख्य कारण रहे। (भाषा)