गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By WD
Last Modified: नई दिल्‍ली , बुधवार, 30 जुलाई 2014 (10:56 IST)

जीएम फसलों पर संघ से डरी सरकार...

जीएम फसलों पर संघ से डरी सरकार... -
FILE
नई दिल्‍ली। संघ के विरोध के बाद नरेन्द्र मोदी सरकार ने जीएम फसल (जेनेटिकली मोडिफाइड) फसलों के परीक्षण पर रोक लगा दी है। हांलाकि पर्यावरण मंत्रालय ने इस मामले में बयान देते हुए कहा है कि ट्रायल पर रोक का फैसला सरकार का नहीं बल्कि समिति का है।

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि इस मामले में सरकार ने अभी फैसला नहीं लिया है। सरकार जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेगी।

गौरतलब हो कि जीएम फसल का विरोध स्‍वदेशी जागरण मंच ने किया है। स्‍वदेशी जागरण मंच को संघ का ही हिस्‍सा माना जाता है। मंच का आरोप है कि इस तरह के फसलों से पर्यावरण को काफी नुकसान होगा।

जीएम फसल को लेकर विपक्ष ने अब नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला शुरू कर दिया है। विपक्ष ने सरकार पर संघ के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है।