शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

जगजीत सिंह को गूगल की आदरांजलि

जगजीत सिंह को गूगल की आदरांजलि -
FC
गजल सम्राट जगजीत सिंह की 8 फरवरी को जन्मतिथि है और इस मौके पर दुनिया के सबसे बड़े सर्च इं‍जन 'गूगल' ने अपनी तरफ से आदरांजलि देते हुए उनकी तस्वीर चस्पा की है। गूगल के सर्च के पेज पर किसी शख्सियत की तस्वीर आना ही अपने आप में एक बड़ा सम्मान है और वाकई अपनी मखमली आवाज के जादू से हर उम्र के लोगों के दिलों तक पहुंच गए जगजीत सिंह इसके हकदार हैं।

जगजीत सिंह का जन्म 8 फरवरी, 1941 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ था। जन्म के समय परिजनों ने उनका नाम जगमोहन रखा था लेकिन पारिवारिक ज्योतिष की सलाह पर उनका नाम जगजीत कर दिया था। पूरी दुनिया में उनके चाहने वालों की लंबी फेहरिस्त है।

10 अक्टूबर, 2011 की वह मनहूस तारीख ही थी जिसने हम सबसे जगजीत को छीन लिया। ब्रेन हेमरेज के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। जगजीत सिंह भले ही सशरीर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी आवाज का जादू आज भी हमारे कानों ही नहीं दिमाग में बसा हुआ है।

तू नहीं तो जिंदगी में और क्या रह जाएगा...
इस दिल को लगा कर ठेस कहां तुम चले गए