गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi on Hanumanpur
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (16:05 IST)

हां, हमने हुमायूंपुर को हनुमानपुर किया है...

हां, हमने हुमायूंपुर को हनुमानपुर किया है... - Yogi on Hanumanpur
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहां कि हां, हमने हमुायूंपुर को हनुमानपुर किया है। जरूरत पड़ी तो और नाम भी बदले जाएंगे। 
 
हालांकि यह वीडियो योगी आदित्यनाथ के मुख्‍यमंत्री बनने से पहले का है। जब एंकर ने योगी से पूछा कि यह कहने की जरूरत नहीं कि आपके दिल में हिन्दू ही रहते, लेकिन आप सबका साथ और सबका विकास की बात करते हैं तो क्या इसमें मुसलमानों के लिए भी कोई जगह है? इस पर योगी ने कहा कि जब हम सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं तो किसी जाति, मत, पंथ या संप्रदाय की बात नहीं करते, सभी भारतीय नागरिकों की बात करते हैं। 
 
स्थानों के नाम बदलने संबंधी एक अन्य सवाल के जवाब में आदित्यनाथ ने कहा कि हां, हमने गोरखपुर में मियां बाजार को माया बाजार किया, अली नगर को आर्यनगर और उर्दू बाजार को हिन्दी बाजार कर दिया। हुमायूंपुर को हमने हनुमानपुर किया और इस्लामपुर का नाम बदलकर इस्सरपुर कर दिया, इसमें गलत क्या है? औरंगजेब के जमाने में बदले नामों को बदलने में बुराई क्या है? हम और भी नाम बदलेंगे, जिससे हमारी पहचान होगी, हम वही काम करेंगे।
 
विदेशी आक्रांताओं द्वारा किसी कालखंड में जबरन बदले गए नामों को यदि बदले जाने की आवश्यकता है तो इसे किया जाना चाहिए। हमारी लड़ाई सांस्कृतिक आजादी की भी लड़ाई है। ताजमहल का नाम बदलकर राममहल करने के सवाल पर योगी ने कहा कि यह जांच का विषय है। इस पर खुले मंच से चर्चा होनी चाहिए। जो देश के हित में उसे सख्ती से बिना संकोच और लागलपेट के किया जाना चाहिए। 
ये भी पढ़ें
केजरीवाल का भोज, एक प्लेट 12 हजार रुपए की