शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. yogi adityanath
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 मार्च 2017 (20:14 IST)

गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत, उमड़ा पूरा शहर

गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत, पूरा शहर उमड़ा | yogi adityanath
* आज रात गोरखधाम में रुकेंगे योगी आदित्‍यनाथ।
* गोरखनाथ मंदिर में उमड़ी समर्थकों की भारी भीड़। 
* श्‍लोकों से गूंजा गोरखनाथ मंदिर। 
* गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा कर रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।  
* गोरखनाथ मंदिर पहुंचे योगी आदित्यनाथ। समर्थकों की भारी भीड़। 
 *गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। 
* एंटी रोमियो स्कवॉड को उत्तरप्रदेश में सक्रिय कर दिया गया है। मनचलों और शोहदों पर कड़ाई बरती जाए। आपसी सहमति से बैठे युवक-युवतियों को परेशान न किया जाए। छेड़खानी रहती है तो जिम्मेदारी इलाके के अधिकारी की रहेगी। 
* कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण सरकार करेगी।
* एनजीटी का आदेश मानने वाले बूचड़खाने चलते रहेंगे। अवैध तरीके से चलने वाले बूचड़ खाने बंद होंगे। 
* उत्तरप्रदेश  में कोई वर्ग उपेक्षित नहीं होगा। गुंडाराज खत्म होगा, अराजकता को कोई जगह नहीं होगी।
* विकास सबका होगा, भेदभाव, तुष्टिकरण नहीं होगा, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तरप्रदेश का विकास होगा। 
*प्रधानमंत्री ने पूर्वी उत्तरप्रदेश में विकास की नींव रखी। कोई सोचता नहीं कि उत्तरप्रदेश में भाजपा सरकार आएगी।  



* प्रधानमंत्री की भावनाओं के अनुरूप विकास के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना है। उत्तरप्रदेश के लोगों ने हमें बड़ी जिम्मेदारी दी है। केंद्र की तरह उत्तरप्रदेश में भी विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है। 
* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से स्वागत भाषण में कहा कि यह नागरिक अभिनंदन मेरा नहीं, उत्तरप्रदेश की 22 करोड़ जनता का है। 
* आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली पार गोरखपुर पहुंचे। वे कार में बैठे लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।

* योगी गोरखपुर को उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री महंत आदित्यनाथ योगी के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। आज आदित्यनाथ मुख्‍यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पधार रहे हैं। वे गोरखपुर के सांसद हैं और यह उनकी कर्मभूमि है। पूरे शहर के लोग उनके आने का इंतजार कर रहे हैं।
 
सबको चौंकाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के एक सप्ताह के बाद योगी अपनी कर्मभूमि गोरखपुर जा रहे हैं। वह गोरखपुर के हवाई अड्डे पर करीब 4:30 बजे पहुंच जाएंगे। शहर में भाजपा, हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं, योगी के अनुयायिओं, समर्थकों और आम जनता की तरफ से बड़े उत्सव की तैयारी की जा रही है। शहर को योगी के स्वागत वाले होर्डिंग-बैनर से पाट दिया गया है।
 
योगी के इस दौरे को लेकर प्रशासन भी काफी सचेत है, क्योंकि लखनऊ में योगी के थानों और अस्पतालों के औचक निरीक्षण की धमक देखी जा चुकी है। वैसे तो सभी सरकारी दफ्तरों, थानों और अस्पतालों को चमकाया जा रहा है, उनकी साफ-सफाई हो रही है, लेकिन गोरखनाथ मंदिर के सामने ही मौजूद गोरखनाथ थाने में खासतौर से साफ-सफाई की जा रही है। यहां पुलिस के जवान और अधिकारी पूरे मनोयोग से सफाई करते हुए दिखाई दिए।
 
योगी का आज का कार्यक्रम : गोरखपुर एयरपोर्ट से कार द्वारा वाया नंदानगर, मोहद्दीपुर, यूनिवर्सिटी चौराहा, गणेश चौराहा होते हुए शाम 5:30 शाम बजे वह एमपी इंटर कॉलेज मैदान में पहुंचेंगे। इस स्कूल को गोरखनाथ मठ के द्वारा ही संचालित किया जाता है। यहां वह नागरिकों द्वारा स्वागत-अभिनन्दन समारोह में शामिल होंगे। हालांकि इस पूरे रास्ते में नागरिकों द्वारा जगह-जगह उनका स्वागत-अभिनन्दन करने की उम्मीद है। इसके बाद शाम 6:40 बजे वह वहां से निकलकर गोलघर, गणेश तिराहा, काली मंदिर, यातायात तिराहा, धर्मशाला, गोरखनाथ पुल होते हुए गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। वह गोरखनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
 
रविवार का कार्यक्रम : रविवार को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक वह गोरखनाथ मंदिर में योगिराज बाबा गंभीरनाथ की शताब्दी पुण्यतिथि समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद अपरान्ह 3:00 से 4 बजे तक भाजाप के क्षेत्रीय कार्यालय बेनीगंज, गोरखपुर में मंडल के सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत एवं क्षेत्र समिति, जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे।
 
अपरान्ह करीब 4:30 बजे जीडीए सभागार तारामंडल गोरखपुर में सीएम के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक होगी। इसमें समस्त विभागों के मंडल स्तर के अधिकारी, आयुक्त गोरखपुर मंडल, आईजी, डीआइजी, डीएम, एसएसपी, एसपी, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, हिन्दुस्तान उर्वरक और रसायन लि. के अध्यक्ष, सह प्रबंध निदेशक, सदस्य सचिव यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ, AIIMS गोरखपुर के सम्बन्ध में चिकित्सा शिक्षा विभाग व कार्यदायी संस्था के अधिकारी, पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी, एनएचएआई के अधिकारियों के साथ कार्य प्रगति समीक्षा बैठक होगी। इसके बाद वे रवि‍वार को ही शाम 6 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री आदित्य नाथ लखनऊ लौट जाएंगे। (एजेंसी)