शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Yakub Memon
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 29 जुलाई 2015 (19:20 IST)

राष्ट्रपति ने याकूब की दया याचिका गृह मंत्रालय को भेजी

राष्ट्रपति ने याकूब की दया याचिका गृह मंत्रालय को भेजी - Yakub Memon
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज 1993 के मुंबई विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन की फांसी से बचने की आखिरी कोशिश के तौर पर दाखिल नई दया याचिका को गृह मंत्रालय को भेज दिया। मेमन को कल सुबह सात बजे नागपुर जेल में फांसी दी जानी है। उसने आज राष्ट्रपति को नई दया याचिका भेजी।
 
सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय राष्ट्रपति को कानूनी स्थिति के बारे में सलाह दे सकता है। उच्चतम न्यायालय उसकी फांसी की सजा पर रोक लगाने से आज इनकार कर चुका है और महाराष्ट्र के राज्यपाल ने भी उसकी दया याचिका खारिज कर दी है।
 
राष्ट्रपति ने 11 अप्रैल, 2014 को याकूब की दया याचिका खारिज कर दी थी, जिसकी जानकारी उसे 26 मई, 2014 को दी गई।
 
प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की शीर्ष अदालत की पीठ ने 21 जुलाई को मेमन की उपचारात्मक याचिका को खारिज कर दिया था और कहा था कि उसने राहत के लिए जो आधार बताए हैं, वे उपचारात्मक याचिकाओं पर फैसला लेने के लिए 2002 में उच्चतम न्यायालय द्वारा तय किए गए सिद्धांतों के अंतर्गत नहीं आते।
 
मेमन ने दावा किया था कि वह 1996 से शिजोफ्रेनिया से पीड़ित है और करीब 20 साल से सलाखों के पीछे है। (भाषा)