बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Yakub has been punished for Tiger's deeds, Says Chhota Shakeel
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 जुलाई 2015 (08:31 IST)

छोटा शकील बोला, टाइगर के गुनाह की सजा याकूब को

छोटा शकील बोला, टाइगर के गुनाह की सजा याकूब को - Yakub has been punished for Tiger's deeds, Says Chhota Shakeel
मुंबई। मुंबई बम ब्लास्ट के दोषी याकूब मेनन को फांसी से माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम का करीबी छोटा शकील बौखला गया है। उसने याकूब को बेगुनाह बताते हुए कहा कि टाइगर के गुनाहों की सजा उसे मिली।

टाइम्स ऑफ इंडिया के दफ्तर में फोन कर छोटा शकील ने कहा कि याकूब मेमन को इंसाफ नहीं मिला। याकूब बेगुनाह था, इसलिए रहम के लिए दौड़ता रहा, लेकिन किसी ने रहम नहीं किया। शकील ने मुंबई धमाकों के लिए याकूब के बड़े भाई टाइगर मेमन को दोषी माना।

उसने कहा कि याकूब पर गुनाह थोपा गया था। उसने कबूला नहीं था। उस पर गुनाह इसलिए थोंपा गया था क्योंकि उसने यह नहीं बताया कि टाइगर कहां है।


इस गैंगस्टर ने कहा कि अब डी कंपनी भारत की चॉकलेट नहीं लेगी। अगर दाऊद भी भारत लौट आता तो उसका भी यही हाल होता। उसने  भारत को इसका अंजाम भी भुगतने की धमकी दी।

शकील ने यह भी कहा कि धमाकों से दाऊद इब्राहिम का कोई लेना-देना नहीं है। याकूब ने भी दाऊद का नाम नहीं लिया था। दाऊद भारत वापस नहीं आएगा। कानूनी प्रक्रिया के संबंध में उसे भारत पर भरोसा नहीं है।