बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. woman pilot touring world in vintage plane
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 नवंबर 2015 (16:11 IST)

जुनून से दुनिया नापने निकली यह पायलट (फोटो)

जुनून से दुनिया नापने निकली यह पायलट (फोटो) - woman pilot touring world in vintage plane
ब्रिटिश महिला पायलट ट्रैसी कर्टिस टेलर अपने स्टीयरमेन विंटेज बाइप्लेन से अकेले एक लंबा सफर तय कर रही हैं। 
टेलर ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया तक पूरे 16000 मील का हवाई सफर कर रही हैं और इस सफर की खास बात यह है कि ट्रैसी 1930 के दौर में चलने वाले खुले कॉकपिट वाले एयरक्राफ्ट में यह सफर कर रही हैं। एक तरफ अगर यह सफर रोमांच से भरा है तो यह बेहम जोखिम भरा भी है। इस सफर के दौरान ट्रैसी जब गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स बेस पर उतरीं तो भारतीय महिला पायलटों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। महिला पायलट ट्रैसी कर्टिस टेलर इस कारनामे को अकेले अंजाम दे रही हैं।

लगभग 100 साल पुराने स्टीयरमेन एयरक्राफ्ट का कॉकपिट खुला है। किसी आधुनिक विमान की तरह इस एयरक्राफ्ट में दिशासूचक प्रणालियां भी नहीं हैं। अपने 54वें साल में प्रवेश कर चुकी ट्रैसी अपनी यात्रा के पड़ाव में हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर उतरी हैं।

ट्रैसी कहती हैं कि यह भारत का मेरा पहला दौरा है और इसको लेकर काफी उत्साहित हूं। भारत-ब्रिटेन के सदियों पुराने संबंध और हमारे साझे विमानन इतिहास को देखते हुए मैं इसे अपने पूरे सफर का बहुत उत्साहजनक हिस्सा मानती हूं।
(सभी चित्र : रवि बत्रा)