शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Weekly Magazine
Written By
Last Modified: हैदराबाद , बुधवार, 1 जुलाई 2015 (20:34 IST)

साप्ताहिक पत्रिका के खिलाफ शिकायत

साप्ताहिक पत्रिका के खिलाफ शिकायत - Weekly Magazine
हैदराबाद। अंग्रेजी साप्ताहिक पत्रिका ‘आउटलुक’ के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसमें एक महिला आईएएस अधिकारी के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की प्रतिष्ठा को कथित रूप से नुकसान पहुंचाया गया है।
 
पुलिस इंस्पेक्टर एस. कृष्णा प्रसाद ने बताया कि अधिवक्ता गोवर्धन रेड्डी ,रवि कुमार और अन्य ने सरूरनगर पुलिस थाना में दर्ज अपनी शिकायत में अंग्रेजी साप्ताहिक की कतरन भी पेश की गई है। इसमें एक कैरीकेचर है जिसके बारे में शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह अत्यंत आपत्तिजनक है और आईएएस अधिकारी स्मिता सब्बरवाल तथा मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाता है।
 
प्रसाद ने बताया, अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। हमने शिकायत का डायरी इंदराज किया है और कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं। कानूनी राय के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। स्मिता तेलंगाना मुख्यमंत्री की अतिरिक्त सचिव हैं। (भाषा)