मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather update : Mansoon reached to Keral
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 30 मई 2017 (11:55 IST)

केरल पहुंचा मानसून, तमिलनाडु में भी हो सकती है झमाझम बारिश

केरल पहुंचा मानसून, तमिलनाडु में भी हो सकती है झमाझम बारिश - Weather update : Mansoon reached to Keral
नई दिल्ली। गर्मी से जूझ रहे आम लोगों और खासतौर पर किसानों के लिए खुशखबरी है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी मानसून मंगलवार को केरल तट पर पहुंच गया है। अगले 24 घंटों में केरल के अधिकांश हिस्से और तमिलनाडु में झमाझम बारिश होने की संभावना है।
 
मानसून इसी गति से बढ़ा तो जून के पहले हफ्ते में कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी अच्छी बारिश हो सकती है। उल्लेखनीय है कि आमतौर पर मानसून 1 जून को केरल तट पर पहुंचता है, लेकिन इन बार दो दिन पहले ही यह दस्तक दे रहा है। माना जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में उठे मोरा चक्रवात के कारण ऐसा हो रहा है।
 
इस बीच देश के कई राज्यों में प्री मानसून बारिश का असर नजर आ रहा है। राजधानी दिल्ली में भी पड़ी बौछारों से मौसम का मिजाज बदल गया। वहीं बिहार में बारिश और बिजली गिरने के चलते 33 लोगों की मौत हो गई है।
 
स्काइमेट वेदर के मुताबिक, मोरा तेजी से नॉर्थ ईस्‍ट की ओर बढ़ रहा है और 30 मई को चटगांव के पास बांग्लादेश तट को पार कर जाएगा। बताया जा रहा है कि इसकी वजह से पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में भारी बारिश हो सकती है।
 
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 30 मई को दक्षिण असम, मेघालय, त्रिपुरा, और मिजोरम में भारी बारिश हो सकती है। अरुणाचल और नागारलैंड में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें
रेल दुर्घटना रोकने के लिए रेलवे ने उठाया यह बड़ा कदम