गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. VK Singh, Uri terrorist attack, terrorism, Indian Army
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (18:42 IST)

वीके सिंह ने उड़ी हमले की खामियों की जांच की जरूरत बताई

वीके सिंह ने उड़ी हमले की खामियों की जांच की जरूरत बताई - VK Singh, Uri terrorist attack, terrorism, Indian Army
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने खामियों की जांच की जरूरत बताई जिसके चलते उड़ी में सेना के शिविर पर हमला हुआ और साथ ही सलाह दी कि भारतीय सेना उपयुक्त योजना के साथ ठंडे दिमाग से जवाब देने पर निर्णय करे।
विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि सेना को काफी नजदीक से देखे होने के कारण मेरा मानना है कि यह विश्लेषण करने की जरूरत है कि वहां क्या हुआ? जांच करने की जरूरत है कि कैसे घटना हुई और क्या खामियां रहीं? 
 
सिंह ने कहा कि सेना की तरफ से सतर्क रहने की जरूरत है। कश्मीर की स्थिति पर सोचने की जरूरत है। भावनाओं, गुस्से से प्रभावित हुए बगैर कार्रवाई करने की जरूरत है। इसे शांत तरीके से और उपयुक्त योजना के साथ करना होगा। 
 
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वित्तमंत्री अरुण जेटली ने की जाने वाली कार्रवाई पर बात की है।
 
उन्होंने कहा कि हमें इसे (कार्रवाई को) सरकार पर छोड़ देना होगा। उड़ी आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए मोदी ने रविवार को कहा था कि घिनौने कृत्य में जिनका भी हाथ है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हमले में 17 सैनिक शहीद हो गए। (भाषा)