बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Violence in Kashmir, Pakistan, Terrorism, pellet gun,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 जुलाई 2016 (18:48 IST)

पेलेट गन से घायल हुए कोहली, अमिताभ और शाहरुख!

पेलेट गन से घायल हुए कोहली, अमिताभ और शाहरुख! - Violence in Kashmir, Pakistan, Terrorism, pellet gun,
सोशल मीडिया अभिव्यक्ति का ऐसा मंच बन गया है, जहां किसी भी विचार और विरोध को आसानी से फैलाया जा सकता है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इसका नकारात्मक पहलू भी है। ऐसा ही कश्मीर हिंसा के मुद्दे पर हो रहा है। दरअसल, आतंकवादियों का मददगार पाकिस्तान इसके माध्यम से कश्मीरियों को एक बार फिर भारतीय सेना के खिलाफ भड़काना चाहता था। 
कश्मीर में आतंक फैलाने की नाकाम कोशिशें करता पाकिस्तान अब सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है। वह सोशल मीडिया का सहारा लेकर कश्मीर के लोगों को उकसा रहा है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ छद्‍म युद्ध के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। 
 
कश्मीर हिंसा में प्रदर्शनकारियों पर पेलेट गन का इस्तेमाल किया गया था। इस गन को लेकर खूब चर्चाएं भी हुईं और दिल्ली हाईकोर्ट ने इस गन पर रोक लगाने के लिए कहा। इस पेलेट गन के प्रयोग को लेकर फेसबुक पर अजीब पोस्ट की जा रही है।  
 
इस पोस्ट को 'नेवर फॉरगेट पाकिस्तान' नामक वेबसाइट ने फेसबुक पर डाला है। पोस्ट में बॉलीवुड की कई नामी-गिरामी हस्तियों समेत राजनेताओं के चेहरे पेलेट गन से प्रभावित हुए दिखाए गए हैं। इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, विराट कोहली, मार्क जुकरबर्ग समेत कई हस्तियों के नाम शामिल हैं। 
 
पाकिस्तानी वेबसाइट की करामात : वेबसाइट 'नेवर फॉरगेट पाकिस्तान' ने फोटोशोप के जरिए कई हस्तियों के चेहरे पेलेट गन से प्रभावित कर दिखाए हैंं। फिल्मी हस्तियों में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रितिक रोशन, ऐश्वर्या राय, आलिया भट्ट, काजोल, सैफ अली खान के नाम शामिल हैं, वहीं राजनीतिक गलियारे से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस पोस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पेलेट गन से प्रभावित दिखाया गया है और साथ ही फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को भी इसमें शामिल किया गया है। इन्हें घायल कश्मीरी बताया गया है। हालांकि बाद में मार्क जुकरबर्ग की फोटो फेसबुक ने हटा दी।  
 
लेकिन मकसद कुछ और :  एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, पोस्ट में एक लेटर के जरिए कश्मीर हिंसा में पेलेट गन से हुए घायल लोगों की दास्तां बताई गई है, लेकिन उन पीड़ितों की जगह इन हस्तियों के फोटो पोस्ट में लगाए गए हैं।  
 
इस पोस्ट में दिए गए लेटर में पीड़ित का नाम और उसकी कहानी को बयां किया गया है। यह पोस्ट लोगों से पीड़ितों की परवाह और उनके लिए सहानुभूति की बात पर जोर करता है और साथ ही पोस्ट में पेलेट गन के इस्तेमाल की घोर आलोचना की गई है।
 
हकीकत यह है : वास्तव में पाकिस्तान भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा कश्मीरी पत्थरबाजों के खिलाफ पेलेेट गन के इस्तेमाल से बौखला गया है। क्योंकि पाक समझ गया है कि सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से कश्मीरियों में खौफ है और संभव है कि भविष्य में प्रदर्शन और पथराव से पहले घाटी के लोग कई बार सोचेंगे। ऐसे में पाकिस्तान को अपने मंसूबों पर पानी फिरता दिख रहा है।
 
दरअसल, पेलेट गन से भारतीय हस्तियां जख्मी नहीं हुई हैं, जख्मी हुए हैं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, सेना प्रमुख राहिल शरीफ, हाफिज मोहम्मद सईद, मसूद अजहर और इनके जैसे कई लोगों के चेहरे। सोशल मीडिया पर भारतीय हस्तियों को दिखाकर पाकिस्तान सिर्फ अपने जख्मों को सहला रहा है।