गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vijay Mallya, Rajya Sabha, resignation,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 मई 2016 (23:31 IST)

विजय माल्या की राज्यसभा सदस्यता होगी रद्द

विजय माल्या की राज्यसभा सदस्यता होगी रद्द - Vijay Mallya,  Rajya Sabha, resignation,
नई दिल्ली। बैंकों के करोड़ों रुपए के देनदार राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य विजय माल्या का इस्तीफा प्रक्रिया संबंधी खामियों के कारण नामंजूर कर दिया गया है। राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने शराब कारोबारी माल्या का इस्तीफा मंगलवार को अस्वीकार कर दिया क्‍योंकि यह निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप नहीं था।  

माल्या ने सोमवार को अपना इस्तीफा सदन की आचार समिति को भेजा था। उन पर देश के कई बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। उनके खिलाफ इस पर न्यायालय में मामला चल रहा है।
 
सूत्रों के अनुसार, माल्या को कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य डॉ. कर्ण सिंह की अध्यक्षता वाली आचार समिति को आज तक अपना जवाब देना था, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने कल अपना इस्तीफा समिति को भेज दिया। समिति ने डॉ. अंसारी से सिफारिश की कि फैक्स के जरिए भेजे गए उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया जाए क्योंकि यह निर्धारित प्रारूप के अनुरूप नहीं है। 
      
गौरतलब है कि आचार समिति ने गत सप्ताह अपनी बैठक में सर्वसम्मति से माल्या की सदस्यता रद्द करने का निर्णय लिया था और उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का नोटिस दिया था जिसकी अवधि आज समाप्त होने वाली था।
 
विजय माल्या ने लंदन से भेजा था इस्तीफा : सोमवार को माल्या ने लंदन से राज्यसभा के चेयरमैन को इस्तीफा भेजा था। माल्या ने अपने इस्तीफे में लिखा था कि हाल के घटनाक्रमों से यह बात सामने आई है कि मुझे निष्पक्ष सुनवाई या न्याय नहीं मिलेगा। इसीलिए मैं इस्तीफा भेज रहा हूं और एथिक्स कमेटी को इसकी जानकारी दे रहूं। 
 
60 वर्षीय माल्या का राज्यसभा में यह दूसरा कार्यकाल है, जो 2 महीने से भी कम समय का बचा है यानी 30 जून 2016 को उनकी सदस्यता खत्म हो रही है। राज्यसभा ने पिछले सोमवार को ही सख्ती दिखाते हुए माल्या की सदस्यता रद्द करने की तैयारी कर ली थी। इसके लिए उन्हें 1 सप्ताह का नोटिस भेजा गया था। राज्यसभा की एथिक्स कमेटी ने इस मामले में बैठक की थी। इसमें चेयरमैन करन सिंह ने कहा था कि माल्या की राज्यसभा से सदस्यता खारिज होनी चाहिए। उन्हें अपनी बात रखने के लिए एक हफ्ते का समय दिया जाएगा।
 
बैठक में सभी सांसदों की राय थी कि विजय माल्या को संसद से निष्कासित किया जाए और उनकी सदस्यता रद्द की जाए। कमेटी के अध्यक्ष करण सिंह ने माल्या को नोटिस भेजकर सात दिनों के अंदर जबाव मांगा था। एथिक्स कमेटी इस मामले में मंगलवार को बैठक करने वाली थी, लेकिन समय सीमा खत्म होने से ठीक पहले माल्या ने इस्तीफा भेज दिया।
 
विजय माल्या को देश में विभिन्न बैंकों की 9 हजार करोड़ की देनदारी चुकानी है। पिछले कुछ महीनों से वे लंदन में रह रहे हैं। वे 2 मार्च को लंदन भाग गए थे। माल्या का कहना है कि मुझे मजबूर होकर देश छोड़ना पड़ा है। मैं एक देशभक्त भारतीय हूं और हमेशा भारतीय झंडे को ऊंचा रखने में गर्व महसूस करता हूं। मेरा फिलहाल भारत में लौटने का कोई ईरादा नहीं है क्योंकि मेरे खिलाफ काफी चीख-पुकार चल रही है। 
 
सनद रहे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी माल्या का नाम लिए बगैर कह चुके हैं कि जिसने भी बैंकों का पैसा लिया है, उसे चुकाना पड़ेगा। वह दुनिया के किसी भी हिस्से में क्यों न हो हम उसे वापस लाएंगे। भारत ने औपचारिक रूप से ब्रिटेन से विजय माल्या को प्रत्यर्पित करने का आग्रह किया है।