बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. USA gets feared from Indira Gandhi after Bangladesh war
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 28 जनवरी 2017 (14:01 IST)

इंदिरा गांधी से डर गया था अमेरिका, पढ़ें क्यों...

इंदिरा गांधी से डर गया था अमेरिका, पढ़ें क्यों... - USA gets feared from Indira Gandhi after Bangladesh war
नई दिल्ली। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए द्वारा जारी किए गए दस्तावेजों से पता चला है कि 1971 के बांग्लादेश युद्ध के बाद अमेरिका इंदिरा गांधी के तेवरों को देख डर गया था। उसे इस बात चिंता सता रही थी कि भारत कहीं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर कब्जे के लिए सैन्य अभियान न छेड़ दे।

सीआईए के दस्तावेजों से पता चला है कि अमेरिका उन दिनों पाकिस्तान को बचाने की रणनीति पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रहा था। अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के सुरक्षा सलाहकार हेनरी किसिंजर इस दिशा में काफी सक्रिय थे।
 
उन्होंने व्हाइट हाउस के अधिकारियों से पाकिस्तान की हिफाजत को लेकर कई विकल्पों पर चर्चा की थी। इसी क्रम में स्पेशल एक्शन ग्रुप की एक बैठक में सीआइए के तत्कालीन निदेशक रिचर्ड होम्स ने बताया था, 'ऐसी खबर है कि लड़ाई खत्म होने से पहले इंदिरा गांधी पाकिस्तान की सैन्य और हवाई लड़ाकू क्षमता को नष्ट करने की कोशिश कर सकती हैं।'
 
सीआइए के एक अन्य दस्तावेज के मुताबिक, 'किसिंजर ने 17 अगस्त, 1971 को एक्शन ग्रुप की एक और बैठक की अध्यक्षता की। इसमें उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति और विदेश मंत्री दोनों ने युद्ध की स्थिति में भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दे दी है। लेकिन इसे कैसे लागू किया जाएगा, अमेरिकी प्रशासन में इस बात का किसी को पता नहीं है।'
 
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते सीआईए ने करीब एक करोड़ 20 लाख दस्तावेजों को सार्वजनिक किया और भारत संबंधी खुलासों का ये दस्तावेज उन्हीं में शामिल है।