मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Urjit Patel resignation Raghuram Rajan
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (22:53 IST)

उर्जित पटेल के इस्तीफे पर पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने दिया यह बयान

उर्जित पटेल के इस्तीफे पर पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने दिया यह बयान - Urjit Patel resignation Raghuram Rajan
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने उनके बाद यह पद संभालने वाले उर्जित पटेल के इस्तीफे को असहमति का संकेत बताया है और कहा कि वित्तीय संस्थानों की स्वतंत्रता को लेकर कुछ-न-कुछ गलत है।
 
पटेल ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से अपने पद पर इस्तीफा दे दिया। उन्होंने हालांकि अपने इस्तीफे का कारण व्यक्तिगत बताया है लेकिन माना जा रहा है कि यह पिछले दिनों आरबीआई के कामकाज में कथित सरकारी हस्तक्षेप के कारण उपजे विवाद की परिणति है।
 
राजन ने अपने ट्वीट में कहा कि उर्जित पटेल का इस्तीफा असहमति को रेखांकित करता है जिस पर सरकार को सावधानीपूर्वक काम करना होगा। डॉ. पटेल एक मायने में काफी सम्मानित लोकसेवक और नियामक हैं। मुझे लगता है कि हमें उनके इस औचक फैसले का कारण समझना होगा।
 
राजन ने कहा कि पहले अरविंद सुब्रमण्यम (निजी कारणों से पद छोड़ने वाले मोदी सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार) और अब उर्जित पटेल! मैं समझता हूं कि सरकार को यह समझना चाहिए कि वित्तीय संस्थानों की स्वतंत्रता को लेकर कुछ-न-कुछ गलत है। निष्पक्ष होकर देखने वाला हर व्यक्ति इन घटनों के कारणों को समझ सकता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग करने को चुनौती देने वाली याचिका खारिज