गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Uri assault- US Senator say pak should cooperate with investigation
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 29 सितम्बर 2016 (14:32 IST)

उरी हमले की जांच में भारत का सहयोग करे पाकिस्तान: अमेरिकी सीनेटर

उरी हमले की जांच में भारत का सहयोग करे पाकिस्तान: अमेरिकी सीनेटर - Uri assault- US Senator say pak should cooperate with investigation
उरी आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के शुरुआती संकेतों पर चिंता जाहिर करते हुए अमेरिका के दो प्रभावशाली सीनेटरों ने गुरुवार को इस्लामाबाद से अपील की है कि वह इस हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत के साथ पूरा सहयोग करे।
डेमोक्रेट जॉन कॉर्नेन और रिपब्लिकन मार्क वार्नर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में कहा, 'हम इन शुरुआती संकेतों को लेकर बेहद चिंतित हैं कि इस हमले के साजिशकर्ता पाकिस्तानी थे और हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े थे। यदि यह सच है तो यह पाकिस्तान के आतंकी समूहों द्वारा भारत में अंजाम दिए गए घातक हमलों की श्रृंखला में एक नई कड़ी भर होगा।'
 
इन सीनेटरों ने पाकिस्तान से भी अपील की कि वह जम्मू और कश्मीर के उरी स्थित सैन्य अड्डे पर किए गए हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत के साथ पूर्ण सहयोग करे। इस हमले में 18 सैनिक शहीद हो गए थे।
 
दोनों सीनेटरों ने 29 सितंबर को लिखे पत्र में कहा, 'हम पाकिस्तान की सरकार से अपील करते हैं कि वह इस जांच में पूरी तरह और पारदर्शी तरीके से सहयोग करे और अपने देश के उन लोगों को सजा दे, जो इस भयावह कृत्य में संलिप्त हों।' इस पत्र की एक प्रति पीटीआई भाषा ने भी देखी है।
 
क्रोनेन और वार्नर सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं। यह अमेरिकी सीनेट में किसी देश विशेष पर आधारित एकमात्र कॉकस है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ओबामा ने 'इस्लामी आतंकवाद' शब्द पर दी सफाई