शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Unity race
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 22 अक्टूबर 2014 (18:51 IST)

सरदार पटेल के जन्मदिन पर 'एकता दौड़'

सरदार पटेल के जन्मदिन पर 'एकता दौड़' - Unity race
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाने के लिए 31 अक्टूबर को देशव्यापी मैराथन में शिरकत करेंगे। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि ‘एकता दौड़’ के माध्यम से लौहपुरुष के सुशासन और राष्ट्रीय अखंडता के संदेश को प्रसारित किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने देश के लिए बहुत कुछ किया और यह सुनिश्चित करना समय की मांग है कि हरेक युवा हमारे समाज में उनकी भूमिका को याद करे।
 
जावड़ेकर ने कहा कि इसलिए, हमने इस महान नेता की याद में 31 अक्टूबर को 2 कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। एकता दौड़ में बड़ी संख्या में भागीदारी के लिए युवाओं से आने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि मैराथन युवाओं में एकता का भाव लाता है।
 
जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद एकता दौड़ में शिरकत करेंगे। सरदार पटेल ने भारत को एक राष्ट्र बनाने के लिए काम किया। हमें उनके अच्छे कामों को आगे ले जाना है। मोदीजी रेडियो के माध्यम से लोगों को संबोधित भी करेंगे और सरदार पटेल के संदेश का प्रसार करेंगे।
 
मंत्री ने कहा कि दिनभर चलने वाले कार्यक्रमों में देशभर के पुलिसकर्मी परेड का आयोजन करेंगे और स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री और हमारे गणतंत्र के संस्थापकों में से एक पटेल के प्रति अपना सम्मान प्रकट करेंगे। (भाषा)