गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. UJVALA plan, Narendra Modi, Ballia, central government, Labour Day
Written By
Last Modified: बलिया (उत्तर प्रदेश) , रविवार, 1 मई 2016 (21:47 IST)

PM नरेन्द्र मोदी ने बलिया में किया 'उज्ज्वला योजना' का शुभारंभ

PM नरेन्द्र मोदी ने बलिया में किया 'उज्ज्वला योजना' का शुभारंभ - UJVALA plan, Narendra Modi, Ballia, central government, Labour Day
बलिया (उत्तर प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां केन्द्र सरकार की 8 हजार करोड़ रुपए की 'उज्ज्वला योजना' का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत अगले तीन वर्षों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले पांच करोड़ परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने विश्वभर के मजदूरों से दुनिया को एक साथ जोड़ने का आह्वान भी किया।
              
1 मई को 'मजदूर दिवस' के मौके पर शुरू की गई इस योजना का मकसद गरीब परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है। मोदी ने कहा, '21वीं सदी में 'मजदूर एक हो जाओ' का नारा चलने वाला नहीं है।' उन्होंने कहा कि अब विश्व के मजदूरों को दुनिया को जोड़ना होगा और इसे मजदूर का पसीना ही जोड़ सकता है।
             
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस योजना की बलिया से शुरुआत करने पर की गई आलोचना पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि जो लोग राजनीति में नहीं हैं उन्हें राजनीति से अधिक कुछ नजर नहीं आता है। उन्होंने कहा, 'मैं यहां चुनाव का बिगुल बजाने नहीं आया हूं। चुनाव का बिगुल मतदाता बजाएंगे।'
           
बलिया को इस योजना का स्थल चुनने के बारे में मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यह ऐसा जिला है, जहां गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वालों के पास सबसे कम रसोई गैस कनेक्शन है। यहां मात्र 8 प्रतिशत बीपीएल परिवारों ऐसे हैं, जिनके पास रसोई गैस कनेक्शन है।
 
मोदी ने खुद को देश का मजदूर नंबर एक बताते हुए कहा कि वह केवल राजनीति के लिए योजनाएँ शुरू नहीं कर रहे हैं। इससे पहले वह हरियाणा में 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ' की शुरुआत करने गए थे। वहां कोई चुनाव नहीं था। उनकी इस योजना का बहुत प्रभाव पड़ा और आज हरियाणा में लिंग अनुपात में बहुत सुधार हुआ है।
           
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी लड़ाई गरीबी के खिलाफ है। पूर्वी हिंदुस्तान यदि पश्चिमी भारत की बराबरी कर ले तो हम गरीबी की इस लड़ाई में सफल हो जाएँगे। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले रसोई गैस कनेक्शन की बहुत ताकत थी। एक सांसद को साल भर में रसोई गैस कनेक्शन आवंटित करने के लिए 25 कूपन मिलते थे, जिसे लेकर यह आरोप लगते थे कि सांसद ने इन्हें बेच दिया।
 
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले एक साल में 3 करोड़ रसोई गैस के कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 1955 के बाद 60 वर्षों में 13 करोड़ परिवारों को ही रसोई गैस कनेक्शन मिले थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 में जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जाएगी, उनकी सरकार का इरादा तीन साल में पांच करोड़ परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मोदी ने बांटे 11 ई-बोट, नौका विहार का लिया आनंद