बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. UGC grants full autonomy to 62 higher educational institutes
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 21 मार्च 2018 (10:44 IST)

यूजीसी का बड़ा फैसला, जेएनयू, बीएचयू समेत 62 उच्च शिक्षण संस्थान स्वायत्त

यूजीसी का बड़ा फैसला, जेएनयू, बीएचयू समेत 62 उच्च शिक्षण संस्थान स्वायत्त - UGC grants full autonomy to 62 higher educational institutes
नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए जेएनयू, बीएचयू, अलीगढ़ विश्वविद्यालय समेत देश के 60 शिक्षण संस्थानों को स्वायत्तता दी है। ये सभी शिक्षण संस्थान अपनी फीस, कोर्स, भर्तियां, वेतन खुद ही निर्धारित कर सकेंगे।
 
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पांच केंद्रीय एवं 21 राज्य विश्वविद्यालयों सहित 62 उच्च शैक्षणिक संस्थाओं को पूर्ण स्वायत्तता दी है। उन्होंने कहा कि जिन संस्थाओं को पूर्ण स्वायत्तता दी गई है वे अपनी दाखिला प्रक्रिया, फीस की संरचना और पाठ्यक्रम तय करने के लिए स्वतंत्र होंगे।
 
जावड़ेकर ने ट्वीट किया कि उदार नियामक व्यवस्था के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुसार उच्च मानक बनाकर रखने वाली 62 उच्च शैक्षणिक संस्थाओं को यूजीसी की ओर से स्वायत्तता दी गई।
ये भी पढ़ें
छात्रा ने की खुदकुशी, शिक्षकों पर मामला दर्ज